UP Ghaziabad News: गाज़ियाबाद की मेयर का आरोप, कहा दिल्ली से बंदर भेज रहें केजरीवाल
Ghaziabad mayor alleges that Kejriwal is sending monkeys from Delhi
UP Ghaziabad News: गाजियाबाद मे दिल्ली से केजरीवाल भेज रहे हैं बन्दर। जी हाँ ये हम नहीं कह रहे ये बल्कि हमारी गाज़ियाबाद की मेयर कह रहीं हैं, लेकिन ऐसा वो क्यों कह रहीं हें उसकी वज़ह भी हम आपको बताएंगे।
दरअसल गाज़ियाबाद के साहिबाबाद की डेल्टा कॉलोनी सूर्य नगर की रामपुरी में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। यहां पिछले 5 दिन में 6 लोगों को बंदर काट चुके हैं। इलाके के बी ब्लॉक कॉलोनी में सबसे बड़ा पार्क नेहरू पार्क है, जहां ए ब्लॉक की कई वरिष्ठ महिलाएं घर से मिले फुर्सत के पल पार्क में बिताने आती हैं। हमेशा की तरह महिलाएं पार्क में लगी बेंच पर आकर बैठी थी तभी 3 महिलाओं पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। बन्दरों के झुंड के हमले में 3 महिला बुरी तरह घायल हो गई। एक वरिष्ठ महिला को बन्दरों ने चार जगह काटा है। वही पार्क में बैठी एक अन्य महिला और उनकी मेड पर भी बन्दर ने हमला कर दिया। बन्दरों के हमले में पीड़ितों के कपड़े तक फट गए शोर सुनकर आसपास के लोगों ने मुश्किल से बंदरों से उन्हें छुड़ाया। इस घटना के बाद इस हाई प्रोफाइल कालोनी के निवासी काफी डरे हुए हैं।
वहीं इस मामले पर गाज़ियाबाद ( gaziabad) की मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि लगातर जंगल कम होते जा रहे हैं जिसके बाद दिल्ली में बंदरों का आतंक बढ़ गया. लेकिन अब इस आतंक से बचने के लिए दिल्ली (delhi) से केजरीवाल जी की सरकार रात को बन्दर UP की सीमाओं मे छोड़ देती है, मेयर सुनीता ने दावा किया है कि ऐसी उनके पास पक्की खबर हैं। अब गाज़ियाबाद की मेयर सुनीता दयाल के दावे अगर सही है तो दिल्ली की सीमा से सटा गाज़ियाबाद का पॉश इलाके सूर्य नगर में बन्दरों की बढ़ोतरी जरूर हुई होगी और पहले से यहां रह रहे बन्दरों के झुंड और दिल्ली की तरफ से गाज़ियाबाद की सीमा में छोड़े गए बन्दरों के झुंड मे इलाके की ज़ंग का खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा हैं। हालाकि मेयर कह रहीं हे बन्दरों की समस्या गम्भीर है ऐसे उद्यान विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि इन्हें जल्द पकड़कर दूर जंगलों मे छोड़ा जाएगा।