उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगधर्म-कर्मन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Dasna Shivshakti Dham: अमेरिका की चिकित्सक ने पारदेश्वर महादेव को पहनाया सोने का मुकुट!

Ghaziabad News in Hindi (गाज़ियाबाद न्यूज़) - News Watch India!

Ghaziabad News गाजियाबाद। शिवशक्ति धाम डासना का सनातन धर्मरक्षा अभियान अपना प्रभाव दिखने लगा है।अमेरिका में रहने वाली नव सनातनी सुप्रसिद्ध चिकित्सक ने डासना स्थित शिवशक्ति धाम के पारदेश्वर महादेव को शुद्ध सोने का मुकुट और श्रृंगार भेंट किया है।

मंगलवार को चैत्र नवरात्रि के पूर्व दिवस पर शिवशक्ति धाम डासना में मुस्लिम से नव सनातनी बनी अमेरिका निवासी सुप्रसिद्ध चिकित्सक बहन ने पारदेश्वर महादेव को शुद्ध सोने का मुकुट और श्रृंगार अर्पित किये।

शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज व कार्ष्णि स्वामी अमृतानंद जी महाराज की बातों से प्रभावित होकर इस्लाम और सनातन धर्म का अध्ययन करने वाली इस चिकित्सक ने अभी लगभग एक वर्ष पहले ही सनातन धर्म को स्वीकार किया और देवाधिदेव भगवान महादेव शिव को गुरु और जगदम्बा महाकाली डासना वाली को अपनी मां मान लिया।

Read: Latest Ghaziabad News and Updates at News Watch India

शिवशक्ति धाम डासना में मंगलवार को प्रातः विधि विधान से हुए रुद्राभिषेक के उपरांत पण्डित सनोज शास्त्री जी और पण्डित कृष्णवल्लभ भारद्वाज ने पारदेश्वर महादेव का श्रृंगार किया। इस अवसर पर शिवशक्ति धाम डासना में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माँ और महादेव के दर्शन किये।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button