UP Ghaziabad News:गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय गांजा तस्कर, 106 किलो नशीली सामग्री बरामद
Ghaziabad police caught interstate ganja smuggler, 106 kg of narcotic substance recovered
UP Ghaziabad News: मधुबन बापूधाम की गलीयों में एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर की गिरफ्तारी ने खलबली मचा दी है। पुलिस की कुशाग्रता से संचालित क्राइम ब्रांच ने वीरेंद्र नामक आरोपी को पकड़ा, जिसके पास से 106 किलो गांजा बरामद हुआ है। इस तस्करी के लिए प्रयुक्त ट्रक भी पुलिस के कब्जे में आ गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से इस तस्कर की गतिविधियों की गुप्त जानकारी मिल रही थी, परंतु वीरेंद्र हर बार अपनी चतुराई से बच निकलता था। अंततः, पुलिस ने मजबूत जाल बिछाते हुए उसे पकड़ने में सफलता हासिल की।
पूछताछ के दौरान वीरेंद्र ने बताया कि वह एक ट्रक चालक है, जो सामान एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाता है। इसी दरमियान उसकी मुलाकात रवि वर्मा से हुई, जिसने उसे एक किलो गांजे पर 500 रुपये का लालच दिया। पैसों के प्रलोभन में आकर वीरेंद्र ने तस्करी के इस काले धंधे में भागीदारी करने का संकल्प किया।
हालांकि, पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, किंतु मुख्य आरोपी रवि अभी भी कानून की पकड़ से दूर है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर दिया है, और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। यह घटना न केवल गाजियाबाद के लोगों के लिए एक चेतावनी है, बल्कि पुलिस की तत्परता और साहस को भी दर्शाती है।