उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध असलहों के साथ इतने लाख किए बरामद

Ghaziabad News: गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के घूकना इलाके में बीती 23 अप्रैल को बाइक सवार बदमाशों ने शोरूम बंद करने के बाद कैश गिन रहे कैशियर से हथियारों के बल पर 30 लाख रुपये लूट लिए थे और मौके से फरार हो गए थे जिसकी लिखित सूचना शोरूम (Showroom) के मालिक ने पुलिस को दी थी जिसके बाद से ही पुलिस की आठ टीमें लूट की वारदात को खोलने में लगी थी और आखिरकार पुलिस ने इस लूट में शामिल 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिनके कब्जे से लूट के 23 लाख रुपए अवैध असला एवं बाइक भी बरामद की है।

Read Also: Operation Kaveri: स्वदेश लौटे 360 भारतीय नागरिक…सूडान से लौटकर भारतीयों ने सुनाई आपबीती

बता दें कि जो बीते 7 साल से जो कर्मचारी कर रहा था शोरूम में काम उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर दिलवाया था लूट की वारदात को अंजाम। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गाजियाबाद निवासी हरसिमरन सलूजा का थाना सिहानी गेट क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक का एक शोरूम है जहां बीते 7 साल से संतोष काम कर रहा था पैसों के लेनदेंन कि सारी जानकारी संतोष के पास थी जिसके बाद संतोष ने ही अपने साथियों के साथ पूरी साजिश रची थी। संतोष ने ही अपने साथी प्रिंस आकाश और रोहित के द्वारा घटना को अंजाम दिलवाया था। और बाद में लूट के पैसे आपस मे बांट लिए थे। लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने  चारो बदमाशो को गिरफ्तार किया और घटना का खुलासा कर दिया।

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button