UP Ghaziabad News:गाजियाबाद के संजय यादव की जलती फॉर्च्यूनर में मिली लाश ! लेन-देन के विवाद में हत्या का अंदेशा
UP Ghaziabad News: Ghaziabad's Sanjay Yadav's body found in a burning Fortuner! Murder suspected due to transaction dispute
UP Ghaziabad News: नेहरू नगर थर्ड के निवासी संजय यादव की जलती हुई फॉर्च्यूनर कार में जली अवस्था में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। संजय यादव का शव ग्रेटर नोएडा के नगला नैनसुख गांव के समीप कोर्ट पुल के पास उनकी कार में बरामद हुआ। परिजनों का कहना है कि संजय यादव की हत्या पैसों के लेन-देन के विवाद के चलते की गई है, जिसमें उन्होंने कुछ आरोपियों को ₹5 लाख उधार दिए थे।
रहस्यमय हालात में गायब, फिर जली कार में मिली लाश
परिजनों के मुताबिक, संजय यादव मंगलवार को लगभग दोपहर 12:50 बजे घर से निकले थे और दोपहर 2:30 बजे तक परिजनों और मित्रों के संपर्क में थे। इसके बाद उनका फोन अचानक बंद हो गया। घरवालों ने कई बार कॉल किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। देर रात तक कोई खबर न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद फोन की लोकेशन गोविंदपुरम क्षेत्र में पाई गई, जहां संजय किसी से मिलने गए थे। लेकिन वहां पहुंचने पर न तो उनकी कार मिली और न ही संजय यादव का कोई सुराग।
रात लगभग 11 बजे नोएडा पुलिस से फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनकी फॉर्च्यूनर कार जली अवस्था में मिली है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान संजय यादव के रूप में की।
पैसों के लेन-देन का विवाद: हत्या का कारण?
परिजनों का दावा है कि संजय यादव की हत्या ₹5 लाख के लेन-देन के कारण की गई है। आरोपियों ने हत्या के बाद संजय के कीमती आभूषण भी निकाल लिए और शव को जलाने की कोशिश की। इस दौरान जलने से आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने टोल नाके पर उन्हें ट्रेस किया और आसपास के अस्पतालों में जलने से घायल किसी व्यक्ति की खबर पर नज़र रखी। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में पुलिस ने हत्या के आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि इस जघन्य कांड में कुछ और लोगों की संलिप्तता की जांच जारी है।
परिजनों का कहना है कि संजय यादव का किसी से कोई विवाद नहीं था और न ही वे किसी गलत संगत में थे। उनकी हत्या के कारणों को लेकर परिजन भी असमंजस में हैं, और पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी। पुलिस फिलहाल दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
न्याय की आस में परिजन, पुलिस जांच में जुटी
संजय यादव के परिजन इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं और न्याय की आस लगाए बैठे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और जल्द ही बाकी आरोपियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।