Live UpdateSliderअंदर की बातउत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

Gorakhpur Zoological Park 3rd Foundation Day: शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान गोरखपुर ने मनाया गया तीसरा स्थापना दिवस

Winners were also awarded on this occasion.

Gorakhpur Zoological Park 3rd Foundation Day: शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान गोरखपुर मे आज तीसरा स्थापना दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। वही इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव अधिकारी (wild life officer) लखनऊ (Lucknow) संजय श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुचे मुख्य वन संरक्षक अधिकारी भीमसेन और प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव मौजुद रहे ।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान तीन वर्ष पहले बनकर तैयार हुआ था। आज के ही दिन गोरखपुर (Gorakhpur) वासियो के लिए प्राणी उद्यान भेट किया गया था । जिसके बाद गोरखपुर जनपद के साथ-साथ अन्य जनपदों के भी लोग यहां आकर परिवारजनों के साथ प्राणी उद्यान में मौजुद पक्षियों के अलावा शेर, बाघ, भालू, चिता और गैड़ा आदि को देखकर आनंदित होते हैं ।

गोरखपुर में आज शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का तीसरा स्थापना दिवस बड़े ही धुम-धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने हर्ष जताया और कहा कि, शहीद अशफाक उल्ला ख़ां प्राणी उद्यान गोरखपुर वासियों के लिए बड़े ही गर्व की बात है, जहां पहले लोग लखनऊ प्राणी उद्यान में जाते है, आज गोरखपुर के आस पास के जनपदों के लोग अब गोरखपुर में ही आकर प्राणी उद्यान का लुफ्त उठा रहे हैं ।

साथ ही तीसरा स्थापना दिवस के इस अवसर पर प्राणी उद्यान पर स्कूली बच्चों ने कुछ रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम भी पैश किए। साथ-साथ रंगोली, पेंटिग करके उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। इस बिच कुछ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें विजेता बने प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए। चित्रकला प्रतियोगिता में निखिल कुमार, रंगोली में आर्यन सरावगी एवं वैष्णवी शर्मा, स्केचिंग में कृष्ण वर्मा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

इस दौरान वहा पर जिला पशु अधिकारी, मुख्य वन संरक्षक अधिकारी भीमसेन, प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव, एसडीओ डॉ हरेंद्र सिंह , एसडीओ हरिनारायण यादव , रेंजर गौरव वर्मा, रेजर, रोहित सिंह, रेंजर लव सिंह , रेंजर राकेश श्रीवास्तव, रेंजर प्रमोद श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर दिनेश चौरसिया, डिप्टी रेंजर बी पाठक, वन सुरक्षा अधिकारी रामधारी, सूरज शर्मा आदि के साथ प्राणी उद्यान के सभी कर्मचारी मौजुद रहे ।

Anushka Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button