Uttarakhand Governor: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने केदारनाथ धाम में किए दर्शन, रुद्राभिषेक कर विश्व शांति और मानवता के लिए की प्रार्थना
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने केदारनाथ धाम पहुंचकर विशेष रुद्राभिषेक किया। उन्होंने राज्य की खुशहाली, वैश्विक शांति और मानव कल्याण की प्रार्थना की। राज्यपाल ने पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्रशासन और तीर्थ पुरोहितों के प्रयासों की सराहना की।
Uttarakhand Governor: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने आज केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान केदारनाथ के दर्शन किए और विशेष रुद्राभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इस पावन अवसर पर राज्यपाल ने न केवल उत्तराखंड, बल्कि सम्पूर्ण मानवजाति की खुशहाली, वैश्विक शांति और सामाजिक कल्याण की प्रार्थना की। धार्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण इस तीर्थस्थल पर उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं, पुजारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से आत्मीय संवाद भी स्थापित किया।
पारंपरिक विधि से हुआ स्वागत, तीर्थ पुरोहितों से की भेंट
राज्यपाल के केदारनाथ आगमन पर उनका स्वागत पारंपरिक विधियों के अनुसार तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा किया गया। वे वैदिक मंत्रोच्चार और शुभकामनाओं के बीच मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विशेष पूजा में भाग लिया। उन्होंने इस अनुभव को अत्यंत भावनात्मक और आत्मिक शांति प्रदान करने वाला बताया। राज्यपाल ने पुरोहित समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे इस परंपरा के संवाहक हैं और तीर्थस्थलों की आत्मा हैं।
पढ़े : हरिद्वार लोकसभा में विकास की रफ्तार, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साझा की योजनाएं और उपलब्धियां
श्रद्धालुओं को किया संबोधित, की शिवभक्ति की महिमा का गुणगान
राज्यपाल ने मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिवभक्ति से बड़ा इस संसार में कुछ नहीं हो सकता और केदारघाटी के कण-कण में भगवान शिव का वास है। “इस पुण्यभूमि पर कदम रखते ही मन स्वतः ध्यानमग्न हो जाता है,” उन्होंने कहा। श्रद्धालुओं ने ‘बोलो बाबा केदारनाथ की जय’ के जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
केदारनाथ मंदिर दर्शन के बाद राज्यपाल ने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने वीआईपी हेलीपैड पर राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि केदारनाथ धाम में अधिकांश निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जिनमें संगम घाट, सरस्वती पुल, संगम ब्रिज आदि प्रमुख हैं।
राज्यपाल ने जिला प्रशासन और पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार यात्रा प्रबंधन, टोकन व्यवस्था और तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने जिलाधिकारी के नेतृत्व में लगातार तीन वर्षों से किए जा रहे प्रयासों की खुले दिल से तारीफ की।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
तीर्थ पुरोहितों के भवन निर्माण कार्य पूर्ण, आवंटन भी निपटा
राज्यपाल को जानकारी दी गई कि तीर्थ पुरोहितों के लिए बनाए गए भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और भूमि व भवनों के आवंटन से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं भी पूर्ण कर ली गई हैं। राज्यपाल ने मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित समाज और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए इसे “सद्भाव और समर्पण का उदाहरण” बताया।
समयबद्ध कार्यों की अपील
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने यह विश्वास जताया कि जो भी निर्माण कार्य शेष हैं, उन्हें भी निश्चित समयसीमा में पूरा किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि राज्यपाल कार्यालय से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा, ताकि केदारनाथ यात्रा और अधिक सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बन सके।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV