Governor of UP: राज्यपाल आनंदी पटेल ने कहा- गोल्ड मेडल में छात्र फिसड्डी, 80-20 अनुपात चिंताजनक
Governor of UP आनंदी बेन पटेल ने 2022 में हर घर तिरंगा अभियान की सराहना की। उन्होने कहा कि 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी भेजी। कोरोना के दौरान वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन बना कर भारत को कोरोना मुक्त बनाने में अहम योगदान दिया। जबकिआज विश्व के कई देश कोरोना से जूझ रहे हैं।
बलिया। प्रदेश की राज्यपाल (Governor of UP) आनंदी बेन पटेल ने कहा कि मौजूदा वक्त में देश की जो परिस्थिति हैं, उसमें मेडल पाने वालों में 80-20 का अनुपात है। यानी 80 प्रतिशत छात्राएं मेडल पा रही हैं। 20% छात्र ही मेडल पाने में कामयाब हो पा रहे हैं, यही स्थिति रही तो आने वाले 5 साल बाद छात्राएं 100% मेडल पाएंगी। यह स्थिति बहुत चिंताजनक है।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (Jainayak Chandrashekhar University) के चौथे दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भाग लिया। उन्होने 34 गोल्ड मेडलिस्ट (Gold Medalist) छात्र छात्राओं को मेडल प्रदान किया। गोल्ड मेडल (Gold Medal)पाने वालों में 28 छात्राएं 6 छात्र शामिल रहे।
इस अवसर राज्यपाल ने कहा कि यह अनुसंधान का विषय है कि ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होने छात्रों से शिक्षा के प्रति जागरूक एवं गम्भीर होने की अपील की। उन्होने कहा कि इन गोल्ड मेडलिस्ट लड़कियों के लिए सुयोग्य वर कहां से मिलेगा।
यह भी पढेंः Joshimath Landslide: जोशीमठ के दरार वाले भवन तुरंत खाली कराने के आदेश, CRBI टीम ने की जांच
Governor of UP आनंदी बेन पटेल ने 2022 में हर घर तिरंगा अभियान की सराहना की। उन्होने कहा कि 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी भेजी। कोरोना के दौरान वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन बना कर भारत को कोरोना मुक्त बनाने में अहम योगदान दिया। जबकिआज विश्व के कई देश कोरोना से जूझ रहे हैं।