Govinda Son Film Debut: गोविंदा ने कॉमेडी और रोमांटिक जॉनर की फिल्मों के जरिए लोगों का खूब मनोरंजन किया है। पिछले कुछ सालों में भले ही वो किसी फिल्म में नजर न आए हों, लेकिन आज भी लोग उनके दीवाने हैं। उनके बाद अब उनके बेटे यशवर्धन आहूजा भी फिल्मों में एंट्री करने जा रहे हैं। उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म मिल गई है।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक यशवर्धन आहूजा नेशनल अवॉर्ड विनिंग साउथ डायरेक्टर साई राजेश की फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन यह एक लव स्टोरी बेस्ड फिल्म होने वाली है। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से यह भी बताया गया है कि यशवर्धन ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था और मेरिट के आधार पर उन्हें यह फिल्म मिली है।
पढ़े : रूस ने तैयार कर ली है कैंसर की वैक्सीन
अभी एक्ट्रेस फाइनल नहीं हुई
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा फिलहाल फिल्म की फीमेल कास्टिंग पर काम कर रहे हैं और उन्हें देशभर से 14 हजार से ज्यादा ऑडिशन क्लिप मिल चुके हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस जल्द ही फाइनल कर ली जाएंगी, क्योंकि मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग अगले साल समर सीजन तक शुरू करना चाहते हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
यशवर्धन आहूजा की फिल्म के निर्माता
इस फिल्म का निर्देशन साई राजेश कर रहे हैं, वहीं मधु मंटेना, अल्लू अरविंद और एसकेएन फिल्म्स मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। साई राजेश इस लव स्टोरी फिल्म के ओरिजनल म्यूजिक पर भी निर्माताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मेकर्स इस फिल्म को ऐसा म्यूजिक देना चाहते हैं जो लोगों के दिलों को छू जाए।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
स्टार्सअनफोल्डेड के अनुसार यशवर्धन ने लंदन के मेट फिल्म स्कूल से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है। वह फिल्म निर्माण की बारीकियां सीखने के लिए साजिद नाडियाडवाला की टीम का भी हिस्सा रहे हैं। अब वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV