ट्रेंडिंगन्यूज़

Rohit Sharma के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, कोरोना को मात देकर मैदान में उतरे धुरंधर खिलाड़ी

नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया और फैंस के लिए भी अच्छी खबर सामने आई है. भारत के धुरंधर खिलाड़ी और रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा कोरोना से रिकवर हो गए हैं. उनकी लगातार तीन रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद वे प्रैक्टिस के लिए भी मैदान में उतरे.

रोहित शर्मा क्वारैंटाइन से बाहर आ गए हैं. अब उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लंग्स की जांच से गुजरना होगा. इस टेस्ट के बाद वह टीम के साथ जुड़ सकेंगे. कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर फेफड़े पर ही होता है.

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट से पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और आइसोलेशन में थे. इसी वजह से वह टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे. लेकिन अब वह फिर मैदान पर वापस आ गए है.

ये भी पढ़ें- Corona Virus Update: डराने लगे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, इंग्लैंड में भी कोरोना की तेज लहर बरकरार, जानें कितने मरीजों ने तोड़ा दम?

रोहित शर्मा लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेले गए चार दिवसीय वार्म-अप मैच के दौरान कोरोना पॉजिटव पाए गए थे, और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. रोहित शर्मा अब फिट एंड फाइन लग रहे हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं जिसकी शुरुआत 7 जुलाई से होगी. इस टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button