UP Jhansi News: कारोबारी के घर की खिड़की तोड़कर घुसे तमंचाधारी, बैठकर पी शराब, 15 लाख की चोरी को दिया अंजाम
Gunmen broke into a businessman's house through a window, sat and drank alcohol, and committed a theft worth Rs 15 lakh
UP Jhansi News: झांसी के सीपरी बाजार की पॉश ब्रह्मनगर कॉलोनी में कारोबारी के घर की खिड़की तोड़कर तमंचाधारी पांच बदमाश घर में जा घुसे। बदमाशों ने घर के अंदर पहले शराब पी। इसके बाद आलमारियों का ताला तोड़कर 15 लाख के सोने-चांदी के जेवरात समेत 1.85 लाख रुपये नकद उडा ले गए। सुबह कारोबारी के नीचे आने पर वारदात का पता चला। सूचना पर पुलिस जा पहुंची। पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें पांचों बदमाश आते-जाते दिखाई पड़ रहे हैं। बदमाशों ने तमंचा भी ले रखा था। पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
ब्रह्मनगर कॉलोनी निवासी रजनीश यादव कई कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। उनका कहना है कि वह अपनी पत्नी अलका के साथ पड़ोस में पारिवारिक समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब 12 बजे लौटने के बाद वे सीधे ऊपरी मंजिल पर स्थित कमरे में चले गए और सो गए। सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर पता चला कि रात करीब एक बजे के बाद पांच बदमाश सबसे पहले दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए। यहां आने के बाद उन्होंने खिड़की तोड़ी और इसके जरिए कमरे में दाखिल हुए। बदमाशों ने ऊपरी मंजिल पर स्थित उनके दरवाजे को भी बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद पांचों बदमाश नीचे के कमरों में घूमते रहे। बदमाशों ने अंदर शराब भी पी। इसके बाद उन्होंने अलमारी का लॉक तोड़कर करीब 15 लाख रुपये के जेवरात और 1.85 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। रजनीश के मुताबिक घटना के समय वे नहीं जागे। सुबह कमरे का दरवाजा बंद होने पर वे दूसरे रास्ते से बाहर निकले। नीचे आने पर अलमारी का लॉक टूटा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सीपरी बाजार थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी के मुताबिक, शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।