BlogSliderउत्तराखंडट्रेंडिंग

Haldwani businessman duped: हल्द्वानी के व्यवसायी से 10 लाख की ठगी, मर्सिडीज लेकर फरार हुआ ओसामा

Haldwani businessman duped: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यवसायी को बैंगलोर एयरपोर्ट पर टैक्सी चलवाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी की गई। ठग केवल पैसे ही नहीं, बल्कि पीड़ित की लग्जरी मर्सिडीज कार लेकर भी फरार हो गया। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।


कैसे हुआ पूरा मामला?


हल्द्वानी के बनभूलपुरा निवासी साजिद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पहचान हल्द्वानी के ओसामा पुत्र इलियास से थी। ओसामा ने खुद को बेंगलुरु एयरपोर्ट में एचआर पद पर कार्यरत बताते हुए यह दावा किया कि वह साजिद की गाड़ियों को एयरपोर्ट पर टैक्सी के रूप में लगवा सकता है और हर महीने अच्छा मुनाफा दिला सकता है।
ओसामा की बातों पर भरोसा कर साजिद ने तीन गाड़ियां खरीदीं, जिनमें मर्सिडीज ए-क्लास, सियाज और एक अन्य कार शामिल थीं। ओसामा ने इन गाड़ियों को बैंगलोर एयरपोर्ट पर लगाने का वादा किया। इसके अलावा उसने सिक्योरिटी डिपॉजिट, ड्राइवर की फीस, पार्किंग शुल्क और अन्य कागजी कार्यवाही के नाम पर साजिद से कुल 10,98,987 रुपए भी ले लिए।

मर्सिडीज लेकर फरार


17 अगस्त 2024 को ओसामा मर्सिडीज कार लेकर बैंगलोर चला गया। उसने साजिद को आश्वस्त किया कि गाड़ी एयरपोर्ट में लगाई जाएगी और अगले महीने से किराया आना शुरू हो जाएगा। शुरू में साजिद ने भरोसा किया, लेकिन कुछ समय बाद उसे शक हुआ। जब उसने मर्सिडीज के ड्राइवर से संपर्क किया, तो खुलासा हुआ कि न तो गाड़ी एयरपोर्ट पर लगी थी और न ही ड्राइवर को कोई तनख्वाह मिली थी।

जाली दस्तावेजों का खुलासा


साजिद ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू की तो पाया कि ओसामा ने जो भी दस्तावेज उपलब्ध कराए थे, वे सभी फर्जी थे। इन दस्तावेजों के जरिए उसने विश्वास हासिल किया और ठगी को अंजाम दिया।

पुलिस की कार्रवाई


बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि साजिद की शिकायत पर ओसामा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ओसामा इस समय बैंगलोर के न्यू टैंपल रोड रेसिडेंसी में रह रहा है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

व्यवसायियों में बढ़ी चिंता


इस घटना ने हल्द्वानी के व्यापारियों और अन्य व्यवसायियों को सकते में डाल दिया है। लग्जरी कार और बड़ी रकम की ठगी ने लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button