Haniya Aamir: ‘बिना सबूत के दोष देना गलत… पाक सेना पर वायरल पोस्ट पर हानिया आमिर ने दी सफाई
Haniya Aamir: पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हानिया आमिर इन दिनों एक फेक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्हें पाकिस्तानी सेना को पहलगाम आतंकी हमले का जिम्मेदार ठहराते हुए दिखाया गया था। यह मामला तब तूल पकड़ा जब भारत सरकार ने आतंकी हमले के बाद कुछ पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया
Haniya Aamir: पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हानिया आमिर इन दिनों एक फेक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्हें पाकिस्तानी सेना को पहलगाम आतंकी हमले का जिम्मेदार ठहराते हुए दिखाया गया था। यह मामला तब तूल पकड़ा जब भारत सरकार ने आतंकी हमले के बाद कुछ पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया, जिनमें हानिया आमिर का नाम भी शामिल था। इसके बाद इंटरनेट पर एक ऐसा पोस्ट वायरल हुआ, जिसे हानिया के नाम से जोड़ा गया और जिसमें पाकिस्तानी सेना के खिलाफ तीखी बातें लिखी गई थीं।
हालांकि अब इस पूरे मामले में हानिया आमिर की सफाई सामने आई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है और उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। एक्ट्रेस ने अपील की है कि लोग किसी भी जानकारी को बिना फैक्ट चेक किए न फैलाएं और न ही उस पर भरोसा करें।
इंस्टाग्राम बैन के बाद सामने आया विवादित पोस्ट
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया। इसके बाद भारतीय सरकार ने कुछ पाकिस्तानी सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगा दिया। इसी बीच एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि हानिया आमिर ने पाकिस्तान की सेना को आतंकवाद का जिम्मेदार ठहराया है और भारत के प्रधानमंत्री से पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की अपील की थी।
हानिया आमिर ने बताई सच्चाई
इस वायरल पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हानिया ने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी किया। उन्होंने लिखा, “हाल ही में, मेरे नाम से एक बयान गलत तरीके से पेश किया गया है और इसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है। मैंने यह बयान नहीं दिया है, और मैं अपने साथ जुड़े शब्दों का समर्थन या समर्थन नहीं करती हूं।”
उन्होंने आगे कहा, कि यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है और गलत तरीके से पेश किया गया है कि मैं कौन हूं और मैं क्या मानती हूं। यह एक काफी सेंसिटिव और इमोशनल समय है। हाल ही में हुई घटना में मारे गए निर्दोष लोगों और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। ऐसे दर्द का दर्द असल होता है और जिसके लिए सहानुभूति की जरूरत है, न कि इसे राजनीतिक बनाने की।”
Read More: Khesari On Kajal: काजल के इंटरव्यू के बाद खेसारी का फूटा गुस्सा, बोले- ‘झूठे आरोप हैं’
अफवाहों से सतर्क रहने की अपील
हानिया आमिर ने अपने फॉलोअर्स और सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील की कि वे किसी भी खबर या बयान को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच जरूर करें। उन्होंने लिखा कि ऐसे संवेदनशील समय में अफवाहें न फैलाएं क्योंकि इससे हालात और बिगड़ सकते हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live