ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Hardoi : शराब की दीवानगी में बेटा बना हैवान, मां को उतारा मौत के घाट

Hardoi : जनपद के संडीला थाना क्षेत्र के सनई गांव में कलयुगी बेटे ने मां को ही मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने मां को ईंटा मारकर उसे मौत के घाट उतारा। वारदात को उस दौरान अंजाम दिया गया जब खेत पर काम कर रही मां से नशेड़ी बेटे ने शराब के लिए 200 रुपए मांगे। मां ने पैसे न होने पर बेटे को देने से मना कर दिया। जिससे नाराज नशेड़ी बेटे ने मां पर ईंट से हमला बोल दिया।

ईंट से दो बार हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में परिजन उसे लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे जहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर किया गया। परिजन घायल को लेकर लखनऊ मेडिकल कॉलेज जा रहे थे इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।

बेटे मां को उतारा मौत के घाट

पिता रामखेलावन ने पुलिस से शिकायत की है कि वह और उसकी पत्नी रामवती खेत पर काम कर रहे थे। उसी समय उसका नशेड़ी बेटा राजकुमार आया और मां से कुछ रुपए मांगने लगा, तो मां ने कहा कि यहां पैसे नहीं है। इस बात से नाराज कलयुगी बेटे ने मां पर ईंट से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई।

ये भी पढ़ें ; अदनान सामी के ट्रांसफॉरमेशन देख आप भी हो जाएंगे हैरान, जानें आप भी कैसे घटा सकते है सिंगर की तरह वजन?

जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे, रास्ते में दुबग्गा के पास जिनकी दर्दनाक मौत हो गई। एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। और आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की जा रही है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button