हरिद्वार जेलः जिला जेल बनी संवेदनशील, गैंगवार की आशंका बढी, एलआईयू-पुलिस अलर्ट मोड पर
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने भी जेल में गैंगवार की आशंका बढने से इंकार नहीं किया है। उनका कहना है कि जेल में इस समय कई बड़े बदमाश बंद हैं। इनमें कई की आपसी दुश्मनी के कारण जेल प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी पैनी नजर रख रही है। इन बदमाशों में सबसे खतरनाक कैदी सुनील राठी को माना जा रहा है।
हरिद्वार। कुख्यात बदमाश सुनील राठी के कारण हरिद्वार जेल संवेदनशील बन गयी है। हरिद्वार जेल में राठी के कारण गैंगवार की आशंका पैदा हो गयी है। इस कारण देहरादून की एसटीएफ, एलआईयू-पुलिस अलर्ट मोड पर हैं।
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने भी जेल में गैंगवार की आशंका बढने से इंकार नहीं किया है। उनका कहना है कि जेल में इस समय कई बड़े बदमाश बंद हैं। इनमें कई की आपसी दुश्मनी के कारण जेल प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी पैनी नजर रख रही है। इन बदमाशों में सबसे खतरनाक कैदी सुनील राठी को माना जा रहा है।
सुनील राठी पिछले माह ही हरिद्वार शिफ्ट किया गया है। हाल ही उसका खास गुर्गा माना जाने वाला प्रवीण बाल्मीकि को चमोली जेल से यहां शिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही सुनील राठी का विशेष सहयोगी यशपाल तोमर भी हरिद्वार में ही बंद है।
यह भी पढेंःउत्तराखंड पुलिसः थाना प्रभारी सहित दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज
सुनील राठी का कट्टर दुश्मन रुड़की का चीनू पंडित है। आशंका है कि चीनू सुनील पर पहले भी हमले करवा चुका है। अब ये दोनों एक दूसरे से बदला लेने के लिए अपने अपने गुर्गे का सक्रिय कर सकते हैं।
बता दें कि सुनील राठी बहुत दबंग किस्म का बदमाश है। उसने बागपत जेल में बंद रहने के दौरान पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी थी। इसके साथ ही राठी ने जेल के अंदर रहते हुए एक जेलर की हत्या करा दी थी। इससे जेल प्रशासन के अधिकारी भी उसके लेकर सजग रहते हैं।
जेल अधिकारियों को आशंका है कि सुनील राठी यहां भी कोई षड्यंत्र रच सकता है। इसलिए पुलिस के साथ ही जेल अधिकारियों उसकी हर गतिविधि पर नज़र रखे हुए हैं।