BlogSliderTo The Pointउत्तराखंडट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

CHINESE MANJHA DEATH IN HARIDWAR: हरिद्वार: चाइनीज मांझे की चपेट में आई जिंदगी, नमामि गंगे प्रोजेक्ट के हाइड्रा चालक की दर्दनाक मौत

CHINESE MANJHA DEATH IN HARIDWAR: हरिद्वार में चाइनीज मांझे के कारण नमामि गंगे प्रोजेक्ट के हाइड्रा चालक अशोक कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। राजा गार्डन इलाके में काम करते समय मांझा उनकी गर्दन में फंस गया, जिससे गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने घटना पर दुख जताते हुए लोगों से चाइनीज मांझा न खरीदने की अपील की और इसके खिलाफ सख्त अभियान चलाने की बात कही।

CHINESE MANJHA DEATH IN HARIDWAR: प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की वजह से एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है। हरिद्वार के राजा गार्डन इलाके में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के हाइड्रा चालक अशोक कुमार की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब अशोक कुमार अपने काम पर थे और चाइनीज मांझे ने उनके गले को रेत दिया। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है, जबकि प्रशासन ने चाइनीज मांझे के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कही है।

घटना का विवरण

मृतक अशोक कुमार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे और हरिद्वार में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत हाइड्रा चलाने का काम करते थे। रोज की तरह अशोक कुमार राजा गार्डन के पास काम कर रहे थे। इस दौरान, आसमान में उड़ती पतंग का चाइनीज मांझा अचानक उनकी गर्दन में फंस गया। मांझे की तीखी धार ने उनकी गर्दन को बुरी तरह जख्मी कर दिया।

घायल अवस्था में अशोक कुमार को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गहरे घाव और अत्यधिक खून बह जाने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इलाके में चाइनीज मांझे की बिक्री को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है।

Haridwar: Life caught in the grip of Chinese manjha, painful death of hydra driver of Namami Gange project.

प्रतिबंधित होने के बावजूद बिक रहा चाइनीज मांझा

चाइनीज मांझा, जिसे पतंगबाजी में इस्तेमाल किया जाता है, पतंग उड़ाने के लिए मजबूत लेकिन बेहद खतरनाक होता है। यह मांझा शीशे और प्लास्टिक के मिश्रण से तैयार किया जाता है, जो इंसानों और जानवरों दोनों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। हरिद्वार के बाजारों में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है, जिससे आम आदमी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

एसपी सिटी ने की लोगों से अपील

हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन समय-समय पर चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाता रहा है। इस घटना के बाद अभियान को और तेज किया जाएगा। उन्होंने जनता से भी अपील की कि कोई भी इस घातक मांझे का उपयोग न करे। अगर कहीं चाइनीज मांझा बिकता दिखाई दे, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।

चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत

यह पहली बार नहीं है जब चाइनीज मांझे ने किसी की जान ली है। हर साल पतंगबाजी के सीजन में इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं। इसके बावजूद बाजारों में चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बिकता है। प्रशासन और पुलिस को इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button