Haryana Sugar Mill: यमुनानगर में बारिश से भारी तबाही, सरस्वती शुगर मिल को हुआ 50 करोड़ का नुकसान
हरियाणा के यमुनानगर जिले में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा रखी है। जहां पहले आम जनजीवन अस्त-व्यस्त था, अब औद्योगिक क्षेत्र भी इसकी चपेट में आ गया है। एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल मानी जाने वाली सरस्वती शुगर मिल को बारिश के कारण करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
Haryana Sugar Mill: हरियाणा के यमुनानगर जिले में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा रखी है। जहां पहले आम जनजीवन अस्त-व्यस्त था, अब औद्योगिक क्षेत्र भी इसकी चपेट में आ गया है। एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल मानी जाने वाली सरस्वती शुगर मिल को बारिश के कारण करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
पढ़े : HAU Student Movement: चौधरी बीरेंद्र सिंह ने सरकार और प्रशासन पर साधा निशाना
नाले का पानी बना तबाही का कारण
जानकारी के अनुसार, सरस्वती शुगर मिल के पास से गुजरने वाला नाला देर रात भारी बारिश के चलते ओवरफ्लो हो गया। ओवरफ्लो के कारण नाले का गंदा पानी मिल के चीनी गोदाम में घुस गया। गोदाम में उस समय करीब 2 लाख 50 हजार क्विंटल चीनी स्टोर की गई थी, जिसमें से आधी चीनी यानी करीब 1 लाख 25 हजार क्विंटल पानी में भीग गई। इससे शुगर मिल को करीब 50 करोड़ रुपये का सीधा नुकसान हुआ है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
तकनीकी प्रमुख ने बताई स्थिति
शुगर मिल के तकनीकी प्रमुख सत्यवीर सिंह ने बताया कि नाले का ब्लॉक होना ही इस नुकसान का मुख्य कारण बना। उन्होंने कहा, “शहर का गंदा पानी और कीचड़ मिल के गोदाम में घुस गया है। फिलहाल जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है, लेकिन गोदाम में जमा कई फीट पानी को निकालने में कठिनाई हो रही है।”
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
प्रशासन के दावों की खुली पोल
यमुनानगर प्रशासन ने मानसून सीजन से पहले बड़े-बड़े दावे किए थे कि जलभराव और नालों की सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। लेकिन इस घटना ने उन सभी दावों की हकीकत उजागर कर दी है। नाला साफ न होने की वजह से यह गंभीर संकट उत्पन्न हुआ, जिससे न केवल आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि प्रशासन की तैयारियों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
जिम्मेदारी किसकी?
सबसे बड़ा सवाल अब यह है कि इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा? क्या प्रशासन इसकी जिम्मेदारी लेगा या फिर मिल प्रबंधन को अकेले ही इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी? यह मुद्दा अब स्थानीय प्रशासन, उद्योग विभाग और राजनीतिक हलकों में बहस का विषय बन गया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV