नई दिल्ली: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का नया गाना आज रिलीज हो गया है। नए गाने में सपना का धमाकेदार डांस फैंस को पसंद आ रहा है, आपको बता दें कि इस गाने का नाम Nachan Ki Tol है, जिसके लिरिक्स प्रेम जांगड़ा के है। वहीं बात करें गाने के म्यूजिक की, तो यह गाना आप सभी को डीजे पर जमकर नचाने वाला है।
वीडियो में दिखा सपना चौधरी का ग्लैमरस लुक वीडियो में आप सभी सपना चौधरी का ग्लैमरस लुक देख सकते हैं। सपना चौधरी ने इस गाने में डार्क पिंक और ग्रीन डिजाइनर लहंगा पहना है। सपना के डांस के ज़बरदस्त लटके-झटके और ग्लैमरस लुक वीडियो में चार चांद लगा रहे हैं। बहुत ही कम समय में इस वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें- वीडियो में अपनी टॉपलेस बॉडी को पेपर से ढकतीं नज़र आईं Urfi Javed, फैंस को देना चाहती हैं ये मैसेज
चाहे शहरों की बात की जाए या गांव की, अगर कहीं डीजे पर गाने चलाए जाते हैं, तो यह तो मुमकिन नहीं, कि उन गानों कि लिस्ट में सपना चौधरी के गाने ना हों। सपना चौधरी के डीजे पर धमाल मचाते हैं। वहीं अब यह नया गाना Nachan Ki Tol भी फैंस का दिल जीतने वाला है। अगर आपने भी अब तक सपना चौधरी का यह नया गाना नहीं सुना, तो दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।