Heavy Rain in Delhi: उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। दिल्ली व एनसीआर के इलाकों में जबरदस्त बारिश देखने को मिला। दिल्ली में गर्मी अपने चरम सीमा पर थी, लोग बारिश का इंतजार कर रहें थे इसी बीच मानसून ने दिल्ली में दस्तक दे चुकी है। आज सुबह से हो रही बारिश की वजह से जल भरी की समस्या हो गई है जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही हैं। इसी बीच बीजेपी के पार्षद का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह दिख रहे है कि बीच सड़क पर नाव में बैठ कर सड़क पार कर रहे है। इस वीडियो में रविंद्र सिंह नेगी बैठे है जो बीजेपी के पार्षद है। नाव में बैठ कर रविंद्र सिंह नेगी ने दिल्ली में जलभराव की समस्या को उठाते हुए कहाते है कि पीडब्ल्यूडी ने जो नाले बनवाए है वह ओवरफ्लो हो रहा है जिस वजह से पानी से सारा सड़क डूब गया है। वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरें में ले रही है।
नेगी ने कहा कि मानसून शुरू होने से दिल्ली सरकार ने नालों की सफाई नहीं कराई है जिस वजह से यह परेशानी हो रही है। हम सदन में इस मुद्दे को बार-बार उठाते रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी को शर्म तक नहीं आती और नहीं इसे लेकर ठोस कदम उठाया जाता है। वहीं दिल्ली नगर निगम में आम आदमी की सरकार है फिर भी इसे लेकर काम नहीं किया जा रहा है। बारिश की वजह से विनोद नगर पूरा डूब गया है लेकिन किसी भी प्रकार का काम नजर नहीं आ रहा है। दिल्ली में जलभराव इतना हो गया है कि लोगों के गाड़ियां भी खराब हो रही है लेकिन सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई है लेकिन यह बारिश आफत बनती नजर आ रही है। भारी बारिश की वजह दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल – 1 पर पार्किंग की छत गिर गई जिससे एक शख्स की मौके पर मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल हो गए है। जिसका इलाज लच रहा है। दिल्ली के आस-पास के क्षेत्र में हुई बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। वहीं सफदरजंग में बीते 24 घंटों में 8:30 बजे तक 228.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में जलभराव
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति हो गई है। दिल्ली के मोती बाग, धौला कुआं, शांति पथ जैसे कई इलाको में पानी भरा हुआ है इसके अलावा नोएडा के सेक्टर 62 में भी हाल बेहाल है। वहीं आईटीओ पर सड़क पर पानी जमा होने की वजह से ट्रैफिक जाम की हो गई है। वहीं मिंटो रोड पर एक ट्रक डूब गया है। ऐसी कई जगह है जिससे लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है।