Police Action: आगरा पुलिस ने बांग्लादेशी 15 पुरुष, 13 महिलाओं, 12 बच्चों को पकड़ा
ये सब आवास विकास सेक्टर 14 स्थित खाली जमीन पर झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे थे। इन्होंने इन अवैध घरों में बिजली मीटर से लेकर डीटीएच कनेक्शन तक लगे हुए थे। ये बांग्लादेशी जीवन यापन के लिए ये लोग मजदूरी करते थे। पुलिस इनको इस स्थान पर लाने वाले सरगना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में लगी हुई है।
आगरा । थाना सिकंदरा क्षेत्र में पुलिस ने बांग्लादेशी 15 पुरुष, 13 महिलाओं और 12 बच्चों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। ये सभी बांग्लादेशी पुरुष- महिलाएं और बच्चे आवास विकास सेक्टर 14 स्थित खाली जमीन पर झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे थे
महानगर में बांग्लादेशी रहने के संबंध में खुफिया एजेंसी की सूचना पर पुलिस ने यह छापेमारी की। इस छापेमारी में टीम डीसीपी सिटी की सर्विलांस टीम, इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद शाही, इंस्पेक्टर जगदीशपुरा देवेंद्र पांडे, इंस्पेक्टर हरी पर्वत अरविंद कुमार शामिल रहे। पुलिस ने इन बांग्लादेशियों की तलाशी में चार के पास बांग्लादेशियों के पासपोर्ट और वीजा भी मिले।
इनके अलावा कुछ बांग्लादेशियों के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड और वीजा भी बरामद हुए हैं। पता चला है कि सभी ये सभी बंगाल बॉर्डर पार करके बिहार के रास्ते से भारत में आए हैं। बिहार से आने के दौरान यहां शरण देने वाले ठेकेदार 15 से 20 हजार रुपये प्रति व्यक्ति लेते हैं।
यह भी पढेंः Complaint Against Principal: रैली में छात्र ने लगाया भारत माता की जय का नारा, प्रिंसिपल ने दिलवायी धमकी
ये सब आवास विकास सेक्टर 14 स्थित खाली जमीन पर झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे थे। इन्होंने इन अवैध घरों में बिजली मीटर से लेकर डीटीएच कनेक्शन तक लगे हुए थे। ये बांग्लादेशी जीवन यापन के लिए ये लोग मजदूरी करते थे। पुलिस इनको इस स्थान पर लाने वाले सरगना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में लगी हुई है। पुलिस इन सबसे अलग अलग पूछताछ कर रही है।