Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशचुनावट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहर

Lok Sabha Election 2024 UP: दूसरे चरण का चुनाव संपन्न, यूपी में मात्र 52 फीसदी मतदान!

Second phase elections completed, only 52 percent voting in UP!

Lok Sabha Election 2024 UP: पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान होने के बाद आज दूसरे चरण में भी 88 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। यह चुनाव 13 राज्यों में किये गए हैं। इसके साथ ही आज केरल की 20 सीटों पर भी आज चुनाव संपन्न हो गए। मजे की बात तो यह है कि आज के चुनाव में यूपी में सबसे कम मतदान की खबरे आ रही है जबकि त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान हुए हैं। यूपी में जहाँ 52.64 फीसदी मतदान हुए हैं जबकि त्रिपुरा में करीब 76 फीसदी मतदान की बात कही जा रही है। यूपी में काम मतदान की वजह से राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। बीजेपी के लोग यह कह रहे हैं कि दूसरे चरण में भी बीजेपी की जीत हो रही है जबकि इंडिया गठबंधन के लोगों का दावा अपनी जीत को लेकर है। हालांकि अभी तक कोई भी पार्टी दावे के साथ कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। उधर जनता के बीच भी कम मतदान को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। बीजेपी के समर्थक भी मौन है जबकि कांग्रेस के लोग भी कुछ कहने की हालत में नहीं है। सपा वाले अभी कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं।

आज के चुनाव में कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, यूपी की आठ, मध्य प्रदेश की 6, असम की पांच, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की 3, पश्चिम बंगाल की तीन और त्रिपुरा, मणिपुर और जम्मू कश्मीर की एक -एक सीट हुए हैं।

यूपी की जिन आठ सीटों पर वमतदान हुए हैं उनमे अलीगढ में करीब 54 अमरोहा में करीब 61, बागपत में 52 बुलंदशहर में करीब 54, गौतमबुद्ध नगर में करीब 52, गाजियाबाद में 48, मथुरा में 46 और मेरठ में 54 फीसदी मतदान होने की खबर सामने आ रही है।

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में 76 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 72 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 71 फीसदी मतदान के आंकड़े सामने आये हैं। इसके साथ ही असम में 70 फीसदी, बिहार में 53 फीसदी कर्नाटक में 63 फीसदी, केरल में भी 63 फीसदी, जम्मू कश्मीर में 67, राजस्थान में 59 और महाराष्ट्र में 53 फीसदी मतदान की खबरे सामने आयी है।

जाहिर इस बार के मतदान में लगभग हर राज्य में पिछले चुनाव की अपेक्षा कम मतदान हुए हैं। इस काम मतदान की वजह से दलों की स्थिति और भी गंभीर हो गई है और एक बार फिर से लोकतंत्र पर बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया है। जाहिर है देश की जो हालत है उसमे अब जनता का मोह चुनाव से अलग होता जा रहा है। चुनाव नीरस हो गया है और नेताओं के बोल से लोगों को चीड़ होने लगी है।

इस चरण में केरल के वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर मैदान में थे। शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर से है।

मथुरा से हेमा मालिनी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डीके सुरेश और बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या चुनाव मैदान में हैं। राजस्थान के कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बीजेपी के उम्मीदवार हैं। बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव ने बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ा।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button