Pandoh Dam: हिमाचल में भारी बारिश का कहर, पंजाब में खतरा, पंडोह डैम के खुले गेट, बाढ़ का खतरा बढ़ा
हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में लगातार हो रही तेज बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शहरों और गांवों में जलभराव, भूस्खलन और यातायात अवरोध जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। वहीं, राज्य की अधिकांश नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका है।
Pandoh Dam: हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में लगातार हो रही तेज बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शहरों और गांवों में जलभराव, भूस्खलन और यातायात अवरोध जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। वहीं, राज्य की अधिकांश नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका है।
पंडोह डैम पूरी तरह भरकर खुले गेट
मंडी जिले में स्थित पंडोह डैम में जलस्तर बढ़ने के कारण इसके सभी पांच गेट खोल दिए गए हैं। डैम से 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे ब्यास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर मंडी जिला प्रशासन और नगर निगम ने लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सचेत करना शुरू कर दिया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
ब्यास नदी में उफान, निचले क्षेत्रों में खतरा
ब्यास दरिया का उफनता पानी अब संधोल, सुजानपुर, नैदून और देहरा होते हुए पौंग डैम की ओर बढ़ रहा है। इस रफ्तार से पौंग डैम का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है, जिसके बाद पानी पंजाब के तलवाड़ा क्षेत्र में प्रवेश करेगा। इससे निचले इलाकों में बाढ़ आने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
जूनी खड्ड भी उफान पर
मंडी जिले की जूनी खड्ड, जो पंडोह डैम से लगभग 10 किलोमीटर दूर ब्यास नदी से मिलती है, उसने भी भयानक रूप ले लिया है। अगर बारिश का यही सिलसिला जारी रहा तो जूनी खड्ड और ब्यास दोनों का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
प्रशासन का अलर्ट, लोगों से सतर्कता की अपील
प्रशासन ने लोगों से नदियों के किनारे न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। साथ ही मौसम विभाग की चेतावनियों का गंभीरता से पालन करने को कहा गया है। आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड में हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्णतः तैयार हैं।
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि ने बाढ़ के खतरे को गंभीर बना दिया है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, लेकिन जनसहयोग के बिना इस आपदा से निपटना कठिन होगा। अतः लोगों को सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए सतर्क रहना आवश्यक है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest sport Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV