Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने इजराइली (Israeli) शहर हाइफा के दक्षिण में स्थित बिनयामीना सैन्य अड्डे (Binyamina Military Base) को ड्रोन (Drone) से निशाना बनाया है। इजरायली मीडिया के अनुसार रविवार को हुए इस हमले में 4 इजरायली सैनिक मारे गए और करीब 67 घायल हो गए। इस हमले की सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defense System) इसे रोकने में पूरी तरह विफल रहा और हवाई हमले का सायरन भी नहीं बजा।
हिजबुल्लाह ने जिस ड्रोन से इजरायल पर हमला किया, वह रूसी ड्रोन (Russian Drones) बताया जा रहा है। हताहतों की संख्या के लिहाज से यह हमला इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है। रूसी ड्रोन हमले ने इजरायल-लेबनान युद्ध (Israel–Lebanon War) में रूस की एंट्री को साबित कर दिया है और अब ईरानी हथियारों (Iranian Weapons) के साथ-साथ हिजबुल्लाह के पास रूसी हथियार भी हैं।
लेबनान में इजरायली हमलों का बदला
हिजबुल्लाह के इस हमले को दक्षिणी लेबनान (Southern Lebanon) में इजरायली हमलों का बदला बताया गया है। इस हमले के समय इजरायली सैनिक मेस में खाना खा रहे थे। इस हमले में घायल हुए लोगों को करीब 50 एंबुलेंस के जरिए 7 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हिजबुल्लाह ने ऑपरेशन के बाद एक बयान जारी करके ऑपरेशन की जिम्मेदारी ली है। बयान में कहा गया है, “इस्लामिक रेजिस्टेंस (Islamic Resistance) ने रविवार 13 अक्टूबर 2024 की शाम को एक ऑपरेशन किया, जिसमें हाइफा के दक्षिण में बिन्यामीना में गोलानी ब्रिगेड (Golani Brigade) के एक प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) पर हमलावर ड्रोन का एक स्क्वाड्रन लॉन्च (Squadron Launch) किया गया।”
हिजबुल्लाह ने फिर दी चेतावनी
इस हमले के बाद हिजबुल्लाह ने एक बार फिर धमकी देते हुए कहा है कि इजरायली सेना हाइफा में कुछ बस्तियों के घरों का इस्तेमाल अपने उद्देश्यों के लिए कर रही है।
हिजबुल्लाह के बयान में कहा गया है, “लेबनान पर आक्रमण के लिए ऑपरेशन रूम (Operation Room) के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले इजरायली ठिकाने हाइफा (Haifa) और तबरिया (Tabria) जैसे घनी आबादी वाले शहरों में हैं। ऐसे सभी घर और सैन्य ठिकाने इस्लामिक प्रतिरोध के रॉकेट (Rocket) और वायु सेना (Air Force) के सैन्य लक्ष्य हैं। इसलिए, हम यहां रहने वालों को चेतावनी देते हैं कि वे अगली सूचना तक अपनी जान बचाने के लिए इन सैन्य स्थलों के पास इकट्ठा न हों।”