प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में ताजमहल विवाद को लेकर सुनवाई जारी है। बता दें कि ताजमहल के 22 कमरों को खोलने की याचिका कोर्ट में दाखिल की गई थी। याचिकर्ता ने PIL दाखिल किया था कि ताज महल के 22 कमरों को खोला जाए। कमरों को खोले जाने की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई जारी है।
ये भी पढ़े– China में कोरोना ने बजाया खतरे का सायरन! आने वाले महीनों में 15 लाख से ज्यादा मौत की आशंका!
याचिकाकर्ता ने कोर्ट से मांग किया था कि सालों से बंद पड़े 22 कमरों को खुलवाया जाए और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया से उसकी जांच कराई जाए। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि ताजमहल किसने बनवाया, जाओ पहले पढ़ो। इस दौरान जस्टिस डीके उपाध्याय ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाया साथ ही कहा कि जनहित याचिका का दुरुपयोग ना किया जाएं। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को 2 बजे तक का समय दिया है।