उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Badaun News: तेज रफ्तार बाइक सवार नें मारी होमगार्ड को टक्कर, 1 की मौत, दूसरा घायल

High speed bike rider hits home guard, 1 dead, another injured

UP Badaun News: जरीफनगर थाना परिसर के सामने खडे होकर बात कर रहे 2 होमगार्ड को तेज रफ्तार बाइक नें मारी टक्कर से एक होमगार्ड कि मौत, दूसरा घायल तथा बाइक सवार यचवक भी घायल।

बदायूँ के थाना जरीफनगर परिसर के सामने ड्यूटी कर थाने पहुंच रहे 02 होमगार्ड को सहसवान की तरफ से आ रही बाइक नें टक्कर मार दी जिसमें 02 होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होमगार्ड वीरेश पुत्र खेमकरन व हरवीर पुत्र अनेक सिंह कि बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई, टक्कर मारने वाला बाइक चालक प्रमोद भी घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल बदायूं रेफर किया गया है। घायल होमगार्ड वीरेश पुत्र खेमकरन कि दहगवाँ सीएचसी पर उपचार के दौरान मौत हो गई। हरवीर होमगार्ड की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल बदायूं के लिए रेफर किया गया है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं बाइक सवार प्रमोद भी अस्पताल में भर्ती है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button