हाथरस: हाथरस के कोतवाली सादाबाद के हाथरस रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने सात कांवडियों को रौंद दिया, जिनमें से छह को मौके पर ही मौत हो गया, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। ये सभी कांवडियों हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने घर ग्वालियर (मध्य प्रदेश) जा रहे थे। हाथरस के डीएम रमेश रंजन ने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल की 1-1 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
थाना सादाबाद पुलिस ने कहा कि यह दुखद हादसा शुक्रवार की रात करीब सवा दो बजे हुआ। जब ये कांवड़िये यहां से पैदल गुजर रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल डाला, जिनमें छह की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया। घायल कांवडिये को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल दिल्लीवासियों को शराब में डूबाने पर उतारु, भाजपाईयों ने नई आबकारी नीति के खिलाफ उप मुख्यमंत्री की आवास घेरा
घटना की सूचना पाकर आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद चालक डंपर लेकर भाग जाने में कामयाब रहा। फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है। मृतकों में पांच लोगों की पहचान ग्वालियर के रहने वाले जबर सिंह, रनवीर, मनोज, रमेश और नरेश पाल के रुप में थे। ये सभी 30 से 40 आयु सीमा के थे। पुलिस ने सभी का पोस्टमार्टम कराकर इनके शवों को यहां पहुंचे परिजनों को सौंप दिया है।