वाराणसी । यहां एक सनसनी वारदात में पहले एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू युवती को फंसाया। उसका खूब शारारिक शोषण किया और अब मुस्लिम प्रेमी ने हिन्दू प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह सनसनीखेज वारदात शनिवार को जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसांगन में हुई। यहां 20 वर्षीय युवती सोनम का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सुबह के समय सोनम कुमारी (20) अपने कमरे से मजदूरी के लिए घर से निकली थी, लेकिन बीच रास्ते में रिजवान नामक लड़के ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
आसपास के लोगो ने सड़क किनारे एल गली में युवती का शव देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। नागरिकों की सूचना पर मौके पर जैतपुरा थाना प्रभारी पहुंचे और उन्होंने मामले की छानबीन की। जांच पड़ताल में मालूम चला कर रिजवान नामक लड़के ने हत्या की घटना अंजाम दिया है।
रिजवान जैतपुरा थाना क्षेत्र के राजापुर का निवासी है। उसने सोनम की गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी थाना प्रभारी ने डीसीपी काशी जोन को दी। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी रिजवान को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतका सोनम कुमारी मूल निवासी मिर्जापुर की रहने वाली थी। वह अपने मां व बाप धर्मेंद्र के साथ मजदूरी का कार्य करके अपना जीवनयापन जैतपुरा औसनगंज में रहकर करती है।
ये भी पढ़े… मध्यप्रदेश पुलिस का कमाल ! जिस युवती का नर कंकाल दिखाया वही 9 साल बाद सामने खड़ी हो गई!
जैतपुरा क्षेत्र में रहने व काम करने के दौरान उसकी रिजवान नामक युवक से जान पहचान हो गई थी। रिजवान ने उसे अपनी मीठी मीठी बातों से अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। वह काफी समय से सोनम का शोषण कर रहा था। जब सोनम ने उससे शादी की बात की तो रिजवान ने साफ इंकार कर दिया। सोनम ने उस पर ज्यादा दबाब डाला तो रिजवान ने अपनी हिंदू प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी।