ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरसेहतनामा

हॉलीवुड के फेमस सिंगर Justin bieber 11 हुए इस खतरनाक से बिमार, जानें- इसके लक्षण और उपचार

नई दिल्ली: दुनिया के फेमस सिंगरों में शुमार जस्टिन बीबर Ramsay Hunt syndrome के शिकार हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद सिंगर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनके आधे चेहरा पर पैरालिसिस हो चुका है. इसके लिए उन्होंने अपने फैंस से प्रार्थना करने का अनुरोध किया है. यह खबर सुनते ही बीबर के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.

बता दें कि इस गंभीर बीमारी के चलते बीबर ने अपने सभी कार्यक्रम को तत्काल कैंसिल कर दिया है. वहीं इस बिमारी के बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि मानें तो रामसे हंट सिंड्रोम तंत्रिका संबंधी बीमारी है. इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के चेहरे पर बड़े चकत्ते निकल आते हैं. कभी-कभी व्यक्ति को लकवा भी मार सकता है. इससे व्यक्ति को सुनने की क्षमता भी कम हो जाती है.

आइए, जानते है इस बिमारी के बारे में सबकुछ –

जिस वायरस से चिकन पॉक्स होता है. उसी वायरस से Ramsay Hunt syndrome की बीमारी भी होती है. वहीं, व्यक्ति Ramsay Hunt syndrome से संक्रमित तब होता है. जब वेरिसेला जोस्टर वायरस मस्तिष्क के नस को संक्रमित करता है. इस बीमारी से शिकार व्यक्ति के चेहरे और कान के आसपास चकत्ते आने लगते हैं, यह इस बिमारी के शुरुआती लक्षण है.

Justin Bieber
जस्टिन बीबर

ये भी पढ़े- Prayagraj Violence: पुलिस के हत्थे चढ़ा हिंसा का मास्टरमाइंड, पूछताछ में किये ये बड़े खुलासे

इस बिमारी के लक्षण-

-आंखों में सूखापन

-चेहरे पर चकत्ते आना

-एक कान से सुनाई न देना

-कान के पर्दे पर रैशे आना

-चेहरे का एक तरफ लटकना

इलाज-

इस बीमारी से शिकार व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. मामूली लक्षण दिखने पर भी इलाज करवाएं.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button