UP Hamirpur News: NH 34 हाईवे पर भीषण हादसा, 2 की मौत, 3 घायल
हमीरपुर जिले से निकलने वाले NH-34 कानपुर-सागर नेशनल हाईवे के मवइया गांव के निकट मंगलवार सुबह टैंकर और ट्राला के बीच हुई भीषण टक्कर, जिसमे 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
UP Hamirpur News: हमीरपुर जिले से निकलने वाले NH-34 कानपुर-सागर नेशनल हाईवे के मवइया गांव के निकट मंगलवार सुबह टैंकर और ट्राला के बीच हुई भीषण टक्कर, जिसमे 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह 9:30 बजे के आसपास हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से टैंकर और ट्राला में फंसे शवों और घायलों को निकालकर सीएचसी मौदहा पहुंचाया। कुछ देर के लिए हाईवे पर भी जाम लगा रहा। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने 2 लोगों के मरने की पुष्टि की और
3 लोग गंभीर रूप से घायल है।
बता दे कि, हमीरपुर जिले से निकले NH-34 कानपुर-सागर नेशनल हाईवे के मौदहा कोतवाली के मवइया गांव के निकट मंगलवार की सुबह 9.30 बजे के आसपास पेट्रोलियम पदार्थ की धुलाई करने वाले टेकर की ट्राला से भीषण टक्कर हो गई। ट्राला महोबा की ओर जा रहा था, जबकि टैंकर महोबा से हमीरपुर की ओर आ रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की वाहनों का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार कुल दो लोगों की मौत हुई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस फोर्स ने ग्रामीणों की मदद से दोनों वाहनों में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी मौदहा पहुंचाया। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया है, मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।