Deoghar Bus Accident: झारखंड के देवघर में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई। एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाबा नगरी देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद कांवड़ियों से भरी बस दुमका स्थित बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रही थी। इसी दौरान मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में बस की टक्कर एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक से हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया, “देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीटों वाली एक बस गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस घटना में कम से कम पांच लोग मारे गए और कई घायल हो गए।”
पढ़े : धनबाद में दिल दहला देने वाला हादसा! खदान धंसने से 9 मजदूरों की दर्दनाक मौत , कई फंसे
जानकारी के अनुसार ड्राइवर को आ गई रही नींद
जानकारी के अनुसार, बस अपनी गति से चल रही थी और ड्राइवर को नींद आ गई। उसे झपकी आ गई और बस ट्रक से टकरा गई। लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने इस घटना के बारे में X पर पोस्ट किया। उन्होंने मृतकों की संख्या 18 बताई है। हालांकि, उनके द्वारा दिए गए आंकड़ों की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
उन्होंने एक्स पर लिखा, “मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक की टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 29, 2025
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
बस के उड़े परखच्चे
देवघर में हुए इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें तत्काल राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से निकालकर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बस में सवार सभी यात्री बिहार के बेतिया और गयाजी के निवासी बताए जा रहे हैं। बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई।
आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 29, 2025
जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की…
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुई बस दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य के साथ-साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV