गुजरातन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Gujarat Patna: पाटना गुजरात में सामने आई क्रूर टीचर की खौफनाक दास्तान, शरारत करने पर छात्र को दूसरी मंजिल से लटकाया

गुजरात के पाटना (Gujarat Patna) में एक टीचर की खौफनाक करतूत सामने आई है. इस टीचर ने शरारत करने पर छात्र को दूसरी मंजिल बालकनी से लटका दिया. पीड़ित छात्र 8वीं कक्षा का छात्र था. यह मामला पाटना के एमएन हाई स्कूल का बताया जा रहा है. इस बाबत स्कूल प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि, छात्र के माता-पिता चंद्रिकाबेन और प्रह्लादभाई रावल ने शिकायत की थी कि शिक्षक मयंक पटेल ने उनके बेटे को शारीरिक दंड दिया और उसे स्कूल की दूसरी मंजिल से कुछ देर के लिए उल्टा लटका दिया, टीचर ने इस घटना को अंजाम सिर्फ इसलिये दिया कि वह छात्र स्कूल में शरारत कर रहा था. हालांकि इसे लेकर स्कूल प्रबंधन की और से छात्र के परिजनों के आश्वासन दिया है कि अगर शिक्षक ने छात्र के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार किया है तो इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

छात्र के माता-पिता ने मीडियाकर्मियों को बताया कि, टीचर मयंक पटेल ने छात्र को दंडित किया। उनकी शिकायत यह है कि अगर उनका बेटा क्लास में शरारत करता तो शिक्षक उसे डांट सकते थे या अनुशासनहीनता की सूचना भी दे सकते थे. छात्र का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है जब शिक्षक मयंक पटेल सभी छात्रों, यहां तक कि लड़कियों को भी पीटता है, लेकिन इस बार शिक्षक ने न केवल उसे उल्टा लटका दिया, बल्कि कुछ देर तक उसकी पिटाई भी की है. जिससे छात्र की पीठ पर घाव बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- फोन पर आयी कॉल और महिला सिपाही ने लगा ली फांसी

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button