नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों की नरमी के बीच बुधवार को अच्छी शुरुआत के बाद गुरुवार को फिर से घरेलू बाजार में गिरावट देखने को मिला. बीते मंगलवार की बात करें तो घरेलू बाजार ने कारोबार की अच्छी शुरुआत की, लेकिन बंद होते-होते रेड जोन में आ गए. चौतरफा हो रही बिकावली के कारण शेयर मार्केट को कहीं से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है.
घरेलू शेयर बाजार में पिछले कई दिन से लगातार गिरावट आ रही है. आज गुरुवार को जैसे ही बाजार खुला, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 16 हजार अंक से भी नीचे आ गया. BSE Sensex भी खुलते ही 800 अंक से ज्यादा के नुकसान में चला गया.
घरेलू बाजार सेशन शुरू होने से पहले ही आज भी बड़ी गिरावट के संकेत दे रहे थे. लेकिन बीएसई सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में 480 अंक गिरा हुआ था. सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी का फ्यूचर भी बड़ी गिरावट में था. जब सेशन की शुरुआत हुई, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिर गया. शुरुआत के चंद मिनटों के कारोबार में ही यह साफ हो गया कि आज का दिन भी शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं जाने वाला. सुबह के 09:20 बजे तक सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा गिरकर 53,300 अंक से भी नीचे आ चुका था. निफ्टी करीब 250 अंक के नुकसान के साथ 15,930 अंक से नीचे ट्रेड कर रहा था.
और पढ़े- Delhi Electricity: फ्री बिजली के नियमों में केजरीवाल सरकार ने किया बदलाव, अब ये होगी नई व्यवस्था
बैंकिग और फाइनेंस सेक्टर के शेयर का भी बुरा हाल बना हुआ है. कारोबार बढ़ने के साथ बाजार नीचे गिरता चला गया. सेंसेक्स एक समय 1000 अंक से ज्यादा के नुकसान में चला गया. निफ्टी भी लगभग 2 फीसदी गिर गया. बीएसई की बात करें तो आज के कारोबार में सारे सेक्टर रेड जोन में हैं. पावर, मेटल, यूटिलिटीज जैसे सेक्टर 3-3 फीसदी से ज्यादा गिरे हुए हैं. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सिर्फ एचसीएल टेक और टीसीएस ही किसी तरह ग्रीन जोन में बचा हुआ है.