न्यूज़बड़ी खबरमनोरंजन

Rajinikanth in Hospital : मेगास्टार रजनीकांत कैसे है…PM नरेंद्र मोदी ने फोन करके पूछा सुपरस्टार का हालचाल

How is Megastar Rajinikanth…PM Narendra Modi called and asked about the well being of the superstar

Rajinikanth in Hospital : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत की पत्नी लता को फोन किया और एक्टर का हालचाल लिया। रजनीकांत 30 सितंबर से चेन्नई के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospitals) में भर्ती हैं। बता दें एक्टर के हार्ट (heart) की मुख्य ब्लड वेसल (Blood vessel) में सूजन थी। उनका इलेक्टिव प्रोसिजर (Elective Procedure) किया गया।

सुपरस्टार रजनीकांत इस वक्त चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। जहां सारा देश एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत की पत्नी लता को फोन किया। उन्होंने लता को फोन करके रजनीकांत का हाल-चाल पूछा। रजनीकांत को सोमवार, 30 सितंबर को पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

1 अक्टूबर को रजनीकांत का इलेक्टिव प्रोसिजर किया गया, जिसके दौरान उनके पेट के निचले हिस्से में एक स्टेंट डाला गया। अभी कुछ दिन और रजनीकांत डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में ही रहेंगे। वहीं, तमिलनाडु BJP नेता के. अन्नामलाई ने X पर जानकारी दी कि PM MODI ने रजनीकांत की पत्नी लता को फोन किया था।

PM Modi ने मांगी दुआ

उन्होंने लिखा, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने टेलीफोन पर आज श्रीमति लता रजनीकांत से बात की। उन्होंने हमारे सुपरस्टार रजनीकांत जी की सेहत के बारे में पूछा और हालचाल लिया। माननीय प्रधानमंत्री को रजनीकांत जी की सर्जरी के बारे में बताया गया। मोदी जी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की।’

कमल हासन और एम. के. स्टालिन ने भी की दुआ

इससे पहले रजनीकांत के दोस्त और एक्टर कमल हासन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने भी रजनीकांत का हालचाल लेकर, उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी।

क्यों अस्पताल में भर्ती हैं रजनीकांत ?

रजनीकांत की सेहत की बात करें, रजनीकांत के हार्ट से जुड़ी मुख्य ब्लड वेसल (Blood vessel), खासकर aorta में सूजन आ गई थी। इसका नॉन-सर्जिकल तरीके से इलाज किया गया हैं, जिसे ट्रांस-कैथिटर मैथड बोलते हैं। डॉक्टरों ने बताया कि रजनीकांत की हालत अभी स्थिर है, और उन्हें अगले दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है

हमारा डाउनलोड करें

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button