Up Ghaziabad News:खोड़ा में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
Husband killed wife in Khoda
Up Ghaziabad News: रात के अंधेरे में खोड़ा इलाके की सड़कों पर तब सनसनी फैल गई जब एक पति ने आपसी विवाद के चलते अपनी ही पत्नी की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका खोड़ा में रहकर एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करती थी, जबकि आरोपी पति लोकेश गंगवार बरेली से आया था, जहां वह रहता था।
घटना का आरंभ हुआ जब पति-पत्नी के बीच किसी बात पर तीखा विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि लोकेश ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। रात्रि 9:00 बजे के आसपास खोड़ा पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला पर उसके पति ने जानलेवा हमला किया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल महिला को फॉर्टिस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
आरोपी पति हत्या के बाद फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस द्वारा इस घातक घटना की गहराई से जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना ने इलाके में खलबली मचा दी है, और पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई ने एक बार फिर दिखाया कि कानून के लंबे हाथ अपराधियों तक जरूर पहुंचते हैं।