Sliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरबिहारराज्य-शहर

Bihar IAS Officer Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला

IAS officers transferred on a large scale in Bihar

Bihar IAS Officer Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। इसके साथ 12 से ज्यादा जिलों के डीएम भी बदले गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। भोजपुर, जमुई, लखीसराय, समस्तीपुर, शिवहर, रोहतास, अररिया, शेखपुरा, किशनगंज, बेगुसराय, अरवल और मधेपुरा समेत 12 जिलों के डीएम बदल दिये गये हैं। साथ ही तीन नगर निगम कटिहार, पूर्णिया और गया में नगर आयुक्तों की नियुक्ति की गई है। चार जिलों जिसमे पटना, मोतिहारी, शिवहर और गया शामिल है उनमें नए उप विकास आयुक्त (DDC) की नियुक्ति की गई है।

भोजपुर के कलेक्टर को भेजा गया पटना

बता दे कि, भोजपुर के कलेक्टर एवं जिला पदाधिकारी 2010 बैच के आईएएस राज कुमार को कॉम्फेड, पटना का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। राकेश कुमार को चकबंदी निदेशक नियुक्त किया गया है। लखीसराय के कलेक्टर एवं जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा को नियुक्त किया गया है। नवीन कुमार को राज्य परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है। इनायत खान को सहकारी समितियों का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

इसी के साथ, सुनील कुमार यादव को श्रम संसाधन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। योगेंद्र सिंह को माध्यमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया है। आनंद शर्मा को पंचायती राज का निदेशक बनाया गया है। शेखपुरा डीएम जे प्रियदर्शिनी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भू अभिलेख एवं सर्वेक्षण निदेशक, किशनगंज डीएम तुषार सिंगला को बेगूसराय डीएम, अरवल डीएम वर्षा सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है, जबकि मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीना को निःशक्तता बिहार का निदेशक बनाया गया है। वे समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

वैभव श्रीवास्तव सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक

हिमांशु कुमार राय को पंचायती राज का निदेशक, मोतिहारी के डीडीसी समीर सौरभ को पटना का डीडीसी और पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे वैभव श्रीवास्तव को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। पटना डीडीसी तनय सुल्तानिया को भोजपुर का डीएम बनाया गया है। रोहतास के डीएम नवीन कुमार को बिहार राज्य का परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है।

Chanchal Gole

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button