Sliderट्रेंडिंगन्यूज़पढ़ाई-लिखाईबड़ी खबर

ISC ICSE 10th, 12th Result 2024 Out: ICSE, 10th, 12th रिजल्ट हुआ जारी, यहां चेक करे रिजल्ट

CISCE Class 10th 12th Result 2024 Declared: सीआईएससीई क्लास 10, 12 का रिजल्ट 2024 आज, सोमवार 6 मई को दिन के 11 बजे results.cisce.org पर जारी कर दिया है। आईसीएसई रिजल्ट 2024 10th क्लास और आईएससी रिजल्ट 2024 12th क्लास का रिजल्ट ICSE Result link और ISC Result link पर चेक कर सकते हैं।

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के लिए 2024 के लिए 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे परिणाम.सिसस.ओआरजी या https://सीआईएससीई पर जा सकते हैं। org/ उनके परिणाम प्राप्त करने के लिए। इसके लिए उन्हें अपना इंडेक्स नंबर और यूआईडी इनपुट करना होगा। दसवीं कक्षा में 2,42,328 छात्र यानी 99.47% पास हुए हैं। इस प्रकार, 98,088 छात्र या कुल का 98.19%, आईएससी 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए।

CISCE Result: रीचेक के लिए अप्लाई कैसे करें?

अगर आप अपने आईसीएसई रिजल्ट 2024 से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप CISCE Result Rechecking 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए लिंक cisce.org वेबसाइट के पब्लिक सर्विस मेन्यू में मिलेगा। आपको रिजल्ट जारी होने के 24 घंटे में अप्लाई करना होगा।

ISC Result 2024: नंबर कम है तो क्या करें?

अगर आपको लगता है आपको परफॉर्मेंस के मुताबिक मार्क्स नहीं मिले हैं, तो आप रीचेकिंग/ रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ISC Result Verification और ICSE Result Verification दोनों के लिए आपको प्रति सब्जेक्ट 1000 रुपये फीस भरनी होगी।

ICSE Result 2024: घोषित लिंक

आईसीएसई क्लास 10 रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी गई है। डिक्लेयर्ड लिंक यहां है-
ICSE Result 2024 Download Link

CISCE 10th Result 2024: रिजल्ट वेबसाइट

CISCE का रिजल्ट कुल 3 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है-
cisce.org
results.cisce.org
results.digilocker.gov.in

CISCE 12th Result 2024: कैसा था 2023 का रिजल्ट

इस साल का कुल ISC पास प्रतिशत 96.93 रहा। लिंग के आधार पर, महिलाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.01 था, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.96 था।

ISC Result 2024: निकाल लें एडमिट कार्ड

आईएससी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए आप अपना एडमिट कार्ड निकाल कर रख लें। क्योंकि मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपको जिस यूनीक आईडी और इंडेक्स नंबर की जरूरत होगी, उसकी डिटेल एडमिट कार्ड में ही दी गई है।

ISCE Result 2024: किन चीजों की होगी जरूरत

ISCE result 2024 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को उनके CISCE 10th Unique ID और Index Number की जरूरत होगी। इसकी डिटेल अपने ISCE Admit card में चेक करें।

CISCE 12th Result 2024: क्या है ICSE और ISC

आईसीएसई का मतलब है क्लास 10 और आईएससी का मतलब है क्लास 12। सीआईएससीई के मामले में 10वीं कक्षा को ICSE और 12वीं कक्षा को ISC कहा जाता है।

CISCE 10th Result 2024: क्या है CISCE का फुल फॉर्म

CISCE Full Form है- काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (COUNCIL FOR THE INDIAN SCHOOL CERTIFICATE EXAMINATIONS)। सीबीएसई की तरह ही ये भी नेशनल स्कूल बोर्ड है।

ISC Result 2024: आईएससी मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें?

डिजिलॉकर से online ISC Result और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
results.digilocker.gov.in पर जाएं।
ISC (Class 12) Result Link क्लिक करें।
इंडेक्स नंबर और जन्म तिथि भरकर सबमिट करें।

ICSE Result 2024: ये हैं आईसीएसई टॉपर्स 2024

ICSE Topper 2024 का नाम नंबर/ परसेंटेज
Hargun Kaur Matharu 99.80%
Anika Gupta 99.80%
Pushkar Tripathi 99.80%
Kanishka Mittal 99.80%

ICSE टॉपर्स लिस्ट 2023

रुशिल कुमार 99.8%
अनन्या कार्तिक 99.8%
श्रेया उपाध्याय 99.8%
अद्वय सरदेसाई 99.8%
यश मनीश भसीन 99.8%
तनय सुशील शाह 99.8%
हिया सांघवी 99.8%
अविषि सिंह 99.8%
संबित मुखोपाध्याय 99.8%

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button