Parliament Monsoon Session: मैं होता तो देश का बंटवारा नहीं होने देता… राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन की अहम बातें
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कश्मीर में आतंकवाद के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया और अनुच्छेद 370 के समर्थन की आलोचना की। शाह ने पीओके पर भारत का अधिकार बताते हुए कहा कि यह कांग्रेस ने दिया था और भाजपा इसे वापस लेगी।


Parliament Monsoon Session: गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास पीओके होता तो आतंकवादी नहीं आते। कश्मीर में आतंकवाद कांग्रेस की देन है। कांग्रेस समर्थित अनुच्छेद 370 ने अलगाववाद को बढ़ावा दिया। मैं होता तो देश का बंटवारा नहीं होने देता। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि 2047 तक भारत दुनिया में नंबर वन होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए 100 साल का लक्ष्य रखा है।
जानें राज्यसभा में अमित शाह ने और क्या कहा?
- पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह – ऑपरेशन महादेव में 3 आतंकवादी मारे गए। पहलगाम हमले में आतंकवादी सुलेमान भी शामिल था। गोलियां उसकी बंदूक से चलाई गई थीं। देश की सेना ने उसे पाकिस्तान भागने नहीं दिया। इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था। ऑपरेशन सिंदूर में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय तबाह कर दिया गया।
- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हमले के बाद मैं कश्मीर पहुंचा। मैंने वहां एक बैठक की. मैंने कहा कि इन आतंकवादियों को पकड़ा जाना चाहिए। इन आतंकवादियों के पास से 3 राइफलें बरामद हुई हैं। जिस दिन पहलगाम में हमला हुआ था, उसी दिन NIA ने वहां से खाली कारतूस जब्त किए थे, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया था। जब इन आतंकवादियों को मार गिराया गया और उनसे बरामद राइफलों की चंडीगढ़ स्थित एक लैब में जांच की गई तो पता चला कि इन तीनों राइफलों का इस्तेमाल किया गया था।
- कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम पर शाह का हमला – अमित शाह ने कहा, संसद में चर्चा से पहले चिदंबरम ने सबूत क्यों मांगे? चिदंबरम पाकिस्तान पर हमले का सबूत मांग रहे हैं। क्या वह पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं? वह किसे बचाना चाहते थे? जिस दिन उन्होंने सवाल पूछे, उसी दिन ये तीन आतंकवादी मारे गए।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस ऑपरेशन के नाम पर सवाल उठा रही है। मैं पूछना चाहता हूं कि आप इसे क्या नाम देना चाहते थे। कांग्रेस हर मुद्दे को हिंदू-मुस्लिम के नजरिए से देखती है। ऑपरेशन महादेव में हिंदू-मुस्लिम मत ढूंढो। कुछ लोग कहते हैं कि आज आतंकवादी क्यों मारे गए? मैं पूछना चाहता हूं कि आप उन्हें कब तक जिंदा रखना चाहते हैं।
- पीओके पर शाह का बड़ा ऐलान – अमित शाह ने भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पीओके दिया था, लेकिन भाजपा उसे वापस लेगी। अगर आज पीओके हमारे पास होता, तो आतंकवादी नहीं आते। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में डर पैदा कर दिया है। डर से ही शांति आती है। ये लोग सुधरने वाले नहीं हैं। चिदंबरम साहब पूछ रहे हैं कि पाकिस्तान से आतंकवादी आए, इसका क्या सबूत है? तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमें सबूत मिल गए हैं।
- हिंदू आतंकवाद का जिक्र और कांग्रेस पर हमला – अमित शाह ने कहा, “हिंदू आतंकवाद की अफवाह किसने फैलाई? मैं कहना चाहता हूं कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। आपने फर्जी मुकदमे बनाए। सिर्फ़ अपनी तुच्छ राजनीति के लिए। फिर भी आप लोग हार गए। विपक्ष कहता है कि आप हमेशा नहीं रहेंगे।” मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं 61 साल का हूं, 14 से 30 साल तक भाजपा की सरकार रहेगी। चिदंबरम साहब, इसकी आदत डाल लीजिए। मैंने 2015 में भी यही कहा था।
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
- कश्मीर और आतंकवाद पर क्या बोले शाह – अमित शाह ने कहा, “पहले आतंकियों के जनाजे में 10-10 हजार लोग शामिल होते थे। मैंने तय किया कि ऐसा नहीं होगा। एनआईए और ईडी ने बहुत अच्छी कार्रवाई की। जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठनों को बंद करने का काम किया। आतंकियों के इकोसिस्टम को खत्म करने का काम किया। पहले तीन परिवार सत्ता में हुआ करते थे। पहले चुनाव होते थे, अधिकारी कहते हैं कि उन्हें फर्जी वोटिंग का काम सौंपा गया था। सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी गई थी।”
- अमित शाह ने कहा, “जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद संभाला है, कश्मीर में शांति की बात उनके दिलो-दिमाग पर थी। मोदी जी ने इस मुद्दे पर कई लोगों से चर्चा की। 2014 से ही इस पर काफी मंथन चल रहा था। आज मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो रहा है। पिछले 6 महीनों में कश्मीर का एक भी युवा आतंकवादी संगठनों में शामिल नहीं हुआ है। कांग्रेस को आतंकवाद पर बोलने का कोई हक नहीं है।”
- राहुल गांधी पर हमला – अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी कल पूछ रहे थे कि आप चीन के बारे में कुछ क्यों नहीं कहते? इस पर मैं बताना चाहता हूं कि चीन को जमीन किसने दी। सुरक्षा परिषद में चीन की वकालत किसने की। एक तरह से उन्होंने चीन को लेकर राजीव गांधी फाउंडेशन के साथ एमओयू किया। क्या राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश की जनता को इस बारे में बता सकते हैं। चीन के साथ कौन सीक्रेट मीटिंग कर रहा था? वो कह रहे हैं कि उन्होंने चीन का नाम नहीं लिया। जब लेना होगा तब लेंगे। आप देश की जनता को बताइए कि क्या समझौता हुआ था। युद्ध की स्थिति में हम समझौता कैसे कर सकते हैं?
- उस समय (नेहरू के समय) अमेरिका की ओर से अनौपचारिक रूप से यह सुझाव दिया गया था कि चीन को संयुक्त राष्ट्र से जोड़ा जाए, लेकिन सुरक्षा परिषद में उसे नहीं, बल्कि भारत को उसकी जगह दी जाए। अगर नेहरू चाहते, तो आज भारत सुरक्षा परिषद का सदस्य होता। आज मोदी जी को कोई मेहनत नहीं करनी पड़ती।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV