Illegal liquor business : हल्द्वानी के तिकोनिया इलाके में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर अवैध शराब के एक बड़े कारोबार का पर्दाफाश किया है। लाखों रुपये की ब्रांडेड शराब बरामद करने के साथ ही एक कुख्यात तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब माफिया के बीच खलबली मच गई है।
गुप्त सूचना बनी बड़ी सफलता का आधार
आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में यह ऑपरेशन गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया। टीम ने तिकोनिया मल्ला गोरखपुर स्थित एक घर पर छापा मारा, जहां शराब की बोतलों का जखीरा रखा गया था। छापेमारी के दौरान 70 बोतल और 35 पव्वे ब्रांडेड अवैध शराब जब्त की गई। जांच में पता चला कि घर से ही अवैध शराब का संचालन हो रहा था। पकड़ी गई शराब की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है।
तस्कर गोपाल सिंह गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान घर का मालिक गोपाल सिंह शराब की बिक्री करते हुए पकड़ा गया। गोपाल सिंह लंबे समय से इस कारोबार में सक्रिय था। विभाग ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शराब माफिया में मची खलबली
आबकारी विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य तस्करों में दहशत फैल गई है। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध शराब के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा, “हम अवैध शराब की बिक्री को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी प्रवर्तन टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है और ऐसा कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
अभियान रहेगा जारी
आबकारी विभाग ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि यदि वे कहीं अवैध शराब की बिक्री या तस्करी के बारे में जानकारी रखते हैं, तो तुरंत सूचित करें।
हल्द्वानी में कानून व्यवस्था की नई मिसाल
इस छापेमारी से साफ है कि हल्द्वानी में अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने की कोशिशें तेज हो गई हैं। आबकारी विभाग की तत्परता और कार्रवाई ने साबित कर दिया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से हल्द्वानी के नागरिकों में कानून व्यवस्था पर भरोसा मजबूत हुआ है।