लखनऊ। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में अवैध वाहन स्टैंड संचालन, अवैध वसूली व सड़कों पर अवैध अतिक्रमण वालो की जांच के लिए 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम अवैध वाहन स्टैंड संचालन, अवैध वसूली व सड़कों पर अवैध अतिक्रमण वालो के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। प्रदेश के सभी जनपदों में यह अभियान चलाया जाएगा।
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद का कहना है कि प्रदेश में किसी भी स्तर से अवैध वाहनों से वसूली नहीं होने दी जाएगी और न ही अवैध वाहनों का संचालन होने दिया जाएगा। उनका कहना है कि डग्गामार वाहनों से यात्रियों को ढोने के कारण यातायात परिवहन की बसों को भारी नुकसान हो रहा है। इसलिए सवारी ढोने वाले डग्गामार वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया है।
संजय प्रसाद ने आगे कहा है कि अवैध वाहन स्टैंड संचालन, अवैध वसूली व सड़कों पर अवैध अतिक्रमण वालो के खिलाफ संबंधित विभाग के कर्मियों की संयुक्त टीमें करेंगी। ये टीमें सड़कों पर होने वाली सभी अवैध गतिविधियों की संघन जांच करेगी।
ये भी पढ़े… US के जॉर्जिया ने ‘हिंदूफोबिया’ के खिलाफ प्रस्ताव किया पास, हिंदू विरोधी कट्टरता की निंदा की
प्रमुख सचिव गृह ने दावा किया कि सड़क राजमार्ग पर किसी भी प्रकार की अवैध वसूली रोकने के लिए राज्य सरकार सख्त है। मुख्यमंत्री योगी के मंशा के अनुरूप यातायात विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ सड़कों पर होने वाले अवैध वाहन संचालनों को बंद कराएगा।