ट्रेंडिंग

Uttar Pradesh government News: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा कार्यकारी समिति की बैठक में लिये गये अहम फैसले

बैठक के दौरान समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना और बजट 2023-24 में प्राथमिक विद्यालयों के इस्तेमाल में 10,375 टैबलेट व 8778 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के उपयोगार्थ 17556 टैबलेट क्रय तथा वित्तीय साल 2024-25 में 10,000 रुपये प्रति इकाई की दर से 11,868 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के उपयोगार्थ 23,736 टैबलेट क्रय के लिये पीएमयू एवं पीएमसी के रूप में चयनित संस्था यूपी डेस्को अथवा विभाग द्वारा टैबलेट्स क्रय की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।

Uttar Pradesh Update Lucknow News: मुख्य सचिव (Chief Secretary) दुर्गा शंकर मिश्र (Durga Shankar Mishra) की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा (Holistic Education), यूपी एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसलिंग (UP Education Project Council) की बैठक हुई । बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प यानि Operation Rejuvenation के तहत पिछले 5 सालों में स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) सुविधाओं में ऐतिहासिक सुधार देखा गया है। इसके साथ ही छात्रों (Students) के लिए आकर्षक लर्निंग मेटीरियल (Engaging Learning Material) उपलब्ध कराया गया है। उन्होने कहा अभी शिक्षा की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान रखने की जरूरत है ताकि इसमें सुधार लाया जा सके. उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों (Council Schools) में नामांकन बढाये जाने के को लेकर पूरे प्रदेश में एक विशेष अभियान चलाये जाए । समय-समय पर सभी विद्यालयों का औचक निरीक्षण (Surprise inspection) कर कार्य में लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए। बच्चों का परीक्षा परिणाम इस सत्र से साफ्ट कॉपी (Soft Copy) में मोबाइल (Mobile) पर भेजा जाए ।

बैठक के दौरान समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना और बजट 2023-24 में प्राथमिक विद्यालयों के इस्तेमाल में 10,375 टैबलेट व 8778 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के उपयोगार्थ 17556 टैबलेट क्रय तथा वित्तीय साल 2024-25 में 10,000 रुपये प्रति इकाई की दर से 11,868 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के उपयोगार्थ 23,736 टैबलेट क्रय के लिये पीएमयू एवं पीएमसी के रूप में चयनित संस्था यूपी डेस्को अथवा विभाग द्वारा टैबलेट्स क्रय की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।

Also read : Up Saharanpur latest news: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आए अनुकूल नतीजों न आने के कारण योगी सरकार का एक्शन

इसी प्रकार 3530 परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों (Composite Schools) में स्मार्ट क्लास सेटअप (Class Setup) किये जाने तथा 1515 उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में आईसीटी लैब के प्रोक्योरमेण्ट एवं स्थापना का कार्य यूपीएलसी संस्था द्वारा अथवा विभाग द्वारा कराये जाने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई। इसी क्रम में कार्यकारी समिति द्वारा 92 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना के लिये श्रीट्रॉन इण्डिया लि. एवं 280 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास (Smart Class) की स्थापना हेतु उ.प्र. इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन लि. को कार्यदायी संस्था नामित किया गया। समग्र शिक्षा माध्यमिक के अन्तर्गत आईआईटी (ITI) गांधीनगर, गुजरात के माध्यम से भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, गणित एवं पजल्स हेतु खोजी बॉक्स क्रय किये जाने एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित किये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया।

 इससे पूर्व, बैठक में बताया गया कि समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आई.सी.टी. लैब एवं स्मार्ट क्लास की स्थापना समग्र शिक्षा (माध्यमिक) की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 92 आई.सी.टी. लैब की स्थापना हेतु चार करोड़ छत्तीस लाख अस्सी हजार रुपये एवं 280 स्मार्ट क्लास की स्थापना हेतु छः करोड़ बहत्तर लाख रुपये की स्वीकृति भारत सरकार स्तर से प्राप्त हुई है। 12 राजकीय माध्यमिक विद्यालय जिनमें नामांकन 250 से 700 के मध्य है, उनमें छः लाख चालीस हजार रुपये प्रति विद्यालय की दर से तथा ऐसे 80 राजकीय माध्यमिक विद्यालय जिनमें नामांकन 100 से 250 के मध्य है, उनमें चार लाख पचास हजार रुपये की दर से भारत सरकार द्वारा आई०सी०टी० लैब स्थापना की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

 साल 2022-23 तथा वर्ष 2023-24 में भारत सरकार द्वारा स्वीकृत आई.सी.टी. लैब (ICT Lab) स्थापना हेतु श्रीट्रान इण्डिया लिमिटेड एवं स्मार्ट क्लास की स्थापना हेतु उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॅानिक्स कारपोरेशन लि० कार्यदायी संस्था शासन स्तर से नामित है। श्रीट्रान इण्डिया लिमिटेड (Sritran India Limited)  द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आई०सी०टी० लैब की स्थापना हेतु निविदा पूर्ण हो चुकी है एवं उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन लि० द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की निविदा गतिमान है।

समग्र शिक्षा माध्यमिक के तहत वार्षिक कार्य योजना एवं बजट वर्ष 2024-25 में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए क्रिएटिव लर्निंग किट के अन्तर्गत 300 राजकीय इण्टर कालेजों में भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित एवं पजल्स हेतु गतिविधि किट (खोजी बॉक्स) उपलब्ध कराने एवं उनका उपयोग करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने हेतु एक करोड़ बासठ लाख तीस हजार नौ सौ रुपये की धनराशि भारत सरकार द्वारा मंजूर की गयी है।क्रिएटिव लर्निंग किट (Creative Learning Kit) (खोजी बॉक्स) के माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मकता विकसित करने, करके सीखने के अवसर प्रदान करने एवं विषय की अवधारणाओं को समझने में सहायता प्राप्त होगी। IIT गांधीनगर, गुजरात द्वारा विषय विशेषज्ञों की देख-रेख में अलग विषयों के खोजी बॉक्स तैयार किये गये हैं।

मौजूदा समय में में आई०आई०टी० (IIT) गांधीनगर द्वारा प्रदेश के गणित, विज्ञान शिक्षकों के उपयोगार्थ शिक्षक सदर्शिकाओं के निर्माण में सहयोग किया जा रहा है। इस हेतु आई०आई०टी० गांधीनगर द्वारा मास्टर ट्रेनर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के विज्ञान-गणित के 100-100 शिक्षकों का प्रशिक्षण आई०आई०टी०(IIT) गांधीनगर द्वारा कराया जा रहा है। खोजी वाक्स हेतु आई.आई.टी गांधीनगर (IIT Gandhinagar ) द्वारा शिक्षकों के लिए कार्यशालायें एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जायेगें।

Written by ।Pramod Sharma। EDITORIAL DESK

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button