Ghaziabad News: गाजियाबाद में युवक ने दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद खाया जहर
गाजियाबाद में गुरुवार की सुबह गोली की आवाज से हुई। यहां बीकॉम की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले युवक ने भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जिसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। यह है गाजियाबाद के थाना नंद ग्राम की घुकना कॉलोनी। यहां इसी घर में दीपमाला नाम की युवती अपने परिवार के साथ रहती थी। यह युवती बीकॉम कर रही थी। गुरुवार की सुबह एक युवक आया जिसने इस को गोली मार दी । दीपमाला को जब तक अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी सांस उसका साथ उसका साथ छोड़ चुकी थी। जिस युवक ने गोली मारी थी उसने भी जहर खा लिया उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उसे दिल्ली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि पुलिस के पास अभी युवक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन उसका नाम राहुल बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस मानकर चल रही है कि एक तरफा आशिकी में युवती की हत्या की गई है।
Read Also: UP News: मरणोपरान्त पद्म विभूषण से नवाजे गए मुलायम सिंह यादव
यह अकेला मामला नहीं है कि जब इस तरह की हत्या हुई हो। ऐसे में पुलिस और जानकार हमेशा यह बताते हैं हल्का सा भी शक होने पर पुलिस को इत्तला देनी चाहिए। युवती को कभी ना कभी इस युवक के गलत इरादों की जानकारी लगी होगी उसी समय अगर वह पुलिस को बताती तो शायद आज ही जिंदा होती।