ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Kanpur Violence के विरोध में बजरंग दल ने कई स्थानों पर किया सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ

कानपुर: तीन जून और दस जून को जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा और हिन्दुओं के विरोध में जनपद की चारों इकाईयों ने चार अलग-अलग स्थानों पर बजरंग दल के सैंकड़ों पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके लिए बजरंग दल ने पहले ही प्रशासन को सूचित कर दिया गया था। उन्होने कानुपर शहर में उपद्रव वाले चार स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ की घोषणा की थी। हालांकि मुख्य प्रदर्शन थाना किदवई नगर के सामने सड़क पर किया गया और बाद में प्रशासन को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिंसा के विरोध में कानपुर के चार स्थानों पर अलग-अलग इकाईयों ने अपने-अपने क्षेत्रों में प्रदर्शन किये, इनमें रामादेवी चौराहा, पश्चिमी जिले के पालीटेक्निकल चौराहा, उत्तर जिले के खलासी लाईन चौराहा पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

ये भी पढे़ं- जुमे के दिन विशेष सुरक्षा व्यवस्था, पश्चिमी यूपी के 9 जिलों में हाई अलर्ट, पीएसी की 130 कंपनी और 10 आरएएफ की कंपनी तैनात

बजरंग दल के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करके भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को समर्थन किया। उन्होने कहा कि नूपुर शर्मा के माफी मांगने और पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामला शांत हो जाना चाहिए था, लेकिन एक वर्ग विशेष के लोगों ने जानबूझकर प्रदेश और देश में हिंसा फैलाने का काम किया। वे देश और उत्तर प्रदेश को बदनाम करना चाहते थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button