ट्रेंडिंगन्यूज़

संसद कार्यमंत्री और मुख्य सचिव की उपस्थिति में पोषण अभियान व गोद भराई कार्यक्रम में हुई 5 महिलाओं की गोद भराई

लखनऊ/शाहजहांपुर: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र जनपद शाहजहांपुर पहुंचे। मुख्य सचिव यहां संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना के आवास पहुंचे, जहां संसदीय कार्यमंत्री ने मुख्य सचिव को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

वहां से मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र विकास भवन पहुंचे, जहां विकास भवन सभागार में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित इंस्टॉल लगाए गए थे। उन्होंने विकास भवन में बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान व गोद भराई कार्यक्रम में 5 महिलाओं की गोद भराई हुई व पोषण कार्यक्रम के तहत बच्चों को मुख्य सचिव ने दही, चीनी व खिलौना देकर पोषण अभियान को गति दी।

मुख्य सचिव ने उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के तत्वावधान में संचालित योजना के अंतर्गत विद्युत चाक का निशुल्क वितरण किया तथा लाभार्थियों को रोजगार स्थापित करने हेतु ऋण का चेक आवंटित किया। सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण व टूलकिट योजना का प्रदर्शन किया गया।

ये भी पढ़ें-जनपद उन्नाव की ग्राम पंचायत मऊ में ग्राम चौपाल में मुख्य सचिव ने लिया भाग,चौपाल में लगाये गये स्टॉलों का किया निरीक्षण

मुख्य सचिव ने शाहजहांपुर जनपद में हो रहे विकास कार्यों से संबंधित समीक्षा की। नगर आयुक्त ने शाहजहाँपुर नगर निगम संबंधित विकास कार्यों को मुख्य सचिव के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि शहर में नगर निगम कार्यालय का नव निर्माण प्रगति पर है तथा शहर में 500 व्यक्तियों की क्षमता का बहुउद्देश्यीय ऑडीटोरियम का निर्माण कार्य चल रहा है। मुख्य सचिव ने इसे 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कोविड टीकाकरण, पीएम किसान सम्मान निधि,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की समीक्षा की व जिला आपूर्ति अधिकारी को राशन वितरण संबंधी जानकारी ली। पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि लाभार्थी अपना पीएम स्वनिधि का परिचय बोर्ड व क्यूआर कोड का उपयोग करें।पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की समीक्षा की। सामुदायिक शौचालय की समीक्षा में बताया कि 1069 पंचायतो में से 1061 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्ण हो गया है 08 पंचायतो में जमीन उपलब्ध नहीं है। इसपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जमीन की अदला बदली कर ली जाए। पंचायत घर व ग्राम सचिवालय के निर्माण कार्यों की प्रगति संतुष्टिपूर्ण मिली।

मनरेगा की समीक्षा में निर्देश दिया कि अमृत सरोवर योजना में जनपद को 75 तालाब का लक्ष्य दिया था लेकिन अब सरकार प्रत्येक गांव में 2 तालाब अमृत सरोवर के तहत विकसित करना चाहती है। अतः अब इस लक्ष्य को लेकर कार्य किया जाए।गौ संरक्षण की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 51 गौ सरंक्षण केंद्र, 04 बृहद गौ सरंक्षण केंद्र, 02 कान्हा गौ केंद्र, 36 मनरेगा गौ सरंक्षण केंद्र हैं तथा सहभागिता योजना में 5044 गाय दान की गई है तथा भूसा संकलन में जनपद का 5वां स्थान है। जल जीवन मिशन,आयुष्मान कार्ड, स्वामित्व योजना में घरौनी वितरण इत्यादि की समीक्षा की।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button