वाराणसी: पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद अब मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। वाराणसी में भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी आंकी गयी है। कल जहां गंगा का जलस्तर 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा था। वहीं बुधवार को इस रफ्तार में कमी आयी है। गंगा का जलस्तर बुधवार की सुबह से 30 मिलीमीटर प्रति घंटा की गति से बढ़ रहा है।
वाराणसी में गंगा सुबह 8 बजे चेतावनी बिंदु से 10 मीटर नीचे 60.4 पर बह रही थी। वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 71.26 और खतरे का बिंदु 72.26 है। लेकिन माना जा रहा है कि जिस तरह के उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है, उससे आने वाले दिनों में गंगा के जलस्तर में भारी इजाफा होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी की मंत्रियों को नसीहत- दफ्तर और निजी स्टाफ पर आंख मूंद कर न करें भरोसा
हालांकि अभी तक गंगा का जल खतरे के निशान से नीचे बह रही है, लेकिन जिस तरह से लगातार गंगा में पहाड़ों पर बरसात हो रही है, उससे यहां भी जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सका। वाराणसी प्रशासन ने संभावित किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अभी से तैयारी तक दी है।