India Pakistan Ceasefire: भारत फिर से लहूलुहान नहीं होना चाहिए… भारत-पाक सीजफायर पर बोली रवीना टंडन
India Pakistan Ceasefire: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के ऐलान ने पूरे देश में सुकून की लहर दौड़ा दी है. आम जनता ही नहीं, फिल्मी सितारों ने भी सोशल मीडिया पर इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने राहत की भावना ज़ाहिर की, तो कुछ ने भारत के पक्ष में मजबूती से खड़े होने का संकल्प दोहराया.
India Pakistan Ceasefire: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के ऐलान ने पूरे देश में सुकून की लहर दौड़ा दी है. आम जनता ही नहीं, फिल्मी सितारों ने भी सोशल मीडिया पर इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने राहत की भावना ज़ाहिर की, तो कुछ ने भारत के पक्ष में मजबूती से खड़े होने का संकल्प दोहराया.
करीना कपूर खान, रवीना टंडन, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा, परिणीति चोपड़ा, मौनी रॉय से लेकर जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया तक, कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं साझा कीं. रवीना टंडन की प्रतिक्रिया सबसे ज़्यादा चर्चा में रही, जिसमें उन्होंने कहा कि “भारत फिर से लहूलुहान नहीं होना चाहिए.”
रवीना टंडन का भावुक संदेश
रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि सीजफायर लेकिन कुछ बातें बिलकुल स्पष्ट हैं. मैं एक नागरिक के तौर पर अपने देश का हर मुमकिन तरीके से सपोर्ट करूंगी. मेरा देश मेरा जीवन, भारत हमेशा. इससे हमें पता चल गया है कि कौन दोस्त है और कौन नहीं. मेरे देश का दुश्मन मेरा दुश्मन है. दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ तेजी से काम करना चाहिए.”
उन्होंने साथ ही लिखा, “भारत फिर से लहूलुहान नहीं होना चाहिए.” यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी देशभक्ति की भावना की सराहना कर रहे हैं.
करीना कपूर ने कहा – ‘रब राखां, जय हिंद’
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, रब राखां, जय हिंद” इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी और तिरंगे का प्रतीक भी लगाया. उनका यह शांतिपूर्ण संदेश फैंस को खासा भावुक कर गया.
करण जौहर की इंस्टा स्टोरी में दिखी राहत
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता करण जौहर ने सीजफायर की खबर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए हाथ जोड़ने वाला और ऑरेंज हार्ट इमोजी लगाया. उन्होंने सीधे कुछ न लिखते हुए भी अपनी भावना को शांति और उम्मीद से भरा दिखाया.
मलाइका, परिणीति और मौनी की भी प्रतिक्रियाएं
मलाइका अरोड़ा ने अमेरिकी सीनेटर मार्को रूबियो का ट्वीट शेयर किया और लिखा – भगवान का शुक्रिया। परिणीति चोपड़ा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा – “ॐ नम: शिवाय। मौनी रॉय ने सीजफायर की न्यूज को शेयर करते हुए लिखा है, “हरी ओम।इन सभी प्रतिक्रियाओं में एक ही भाव झलक रहा था – शांति, सुरक्षा और भारत के लिए शुभकामनाएं.
शिखर पहाड़िया बोले – “जय हिंद”
जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि जय हिंद” उनका यह पोस्ट भी काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया यूज़र्स इसे देशभक्ति की भावना से जोड़कर देख रहे हैं.
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV