ट्रेंडिंग

India Vs Srilanka: विराट के सामने ‘गंभीर’ चुनौती, तीसरे वनडे में करना होगा धमाल!

India Vs Srilanka: भारतीय टीम जब सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी….तो टीम के सामने गंभीर चुनौती रहेगी। क्योंकि टीम इंडिया को श्रीलंका की टीम के आगे घुटने टेकने पड़े और दूसरे मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। हैरानी की बात तो ये है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया को धाकड़ शुरूआत दिलाने में कामयाब रहे…लेकिन उसके बाद टीम इंडिया की जो हालत हुई…वो हर किसी को दिख गई।

ये बात सिर्फ एक मैच की नहीं है। जहां पर टीम इंडिया की हालत खस्ता हुई हो….इससे पहले भी लगातार कई मुकाबलों में भारत को चुनौतियों का सामना करना पड़ा। जैसे की भारतीय टीम को तीसरे टी-20 में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि ये बात अलग है कि टीम इंडिया ने मुकाबला जीत लिया था….. पहले वनडे में मुकाबला टाई रहा। लेकिन जब दूसरे वनडे की बात सामने आई तो टीम इंडिया को हार का ही सामना करना पड़ा। जिससे की अब कल खेले जाने वाले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया पर प्रेशर काफी ज्यादा रहेगा। क्योंकि टीम को हर हाल में ही मुकाबला जीतना होगा…अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीम सीरीज भी गंबा बैठेगी।

मध्य क्रम का निराशाजनकर प्रदर्शन!

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम को शुरूआत को शानदार दिला रहे हैं। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज शुरूआत का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं और मुकाबला गंवा देते हैं। केएल राहुल भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। शिवम दुबे भी लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। अय्यर का बल्ला भी खामौश है। जो ये बताता है कि टीम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब देखना ये होगा की रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में क्या कुछ बदलाव करते हैं।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button