Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं खेलेगा भारत, अब ये 8 टीमें खेलेगी ICC Champions Trophy
Champions Trophy 2025: India will not play Champions Trophy 2025, now these 8 teams will play ICC Champions Trophy
Champions Trophy 2025: इंग्लैंड ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी (champion trophy) की मेजबानी की थी, जिसमें भारत और पाकिस्तान (india -pakistan) के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था, जिसमें पाकिस्तानी टीम विजयी हुई थी। आठ साल के बाद, मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियन पाकिस्तान 2025 में टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
फरवरी में आईसीसी ट्रॉफी खेली जाएगी। जिसका शेड्यूल आईसीसी जल्द ही जारी कर सकता है। हालांकि बड़ी खबर यह है कि टीम इंडिया अब पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा, भारतीय टीम के लिए प्रतिबंधित है। क्योंकि टीम इंडिया (team india ) के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मंजूरी नहीं मिली है।
यह बीसीसीआई की पाकिस्तान में भारतीय टीम की सुरक्षा से असंतुष्टि का नतीजा है। इसी वजह से बीसीसीआई टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी बार पाकिस्तान में 2008 में मैच खेला था।
पाकिस्तान की उम्मीदों पर फिरा पानी!
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हर हाल में चाहती है कि, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी (champion trophy) खेलने पाकिस्तान आए। जिसके चलते पाकिस्तान बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने एक प्रस्ताव रखा था। जिसे बीसीसीआई ने मना कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक खबर सामने आई है कि, पीसीबी ने बीसीसीआई के सामने प्रस्ताव रखा है कि, भारतीय टीम (team india ) अपने मुकाबले चैंपियंस ट्रॉफी में खेलकर वापस भारत लौट जाए करेगी। लेकिन बीसीसीआई ने पीसीबी का यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है।
यह टीम जा सकती है ट्रॉफी खेलने
अगर भारतीय टीम ( team india) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं लेती है। तो टीम इंडिया की जगह श्रीलंका टीम क्वालीफाई कर जाएगी। क्योंकि, वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल की टॉप 8 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगी। इस लिए अगर भारतीय टीम अपना वापस ले लेती है तो 9वें स्थान पर मौजूद श्रीलंका टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेल सकती है। भारत अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं लेती है तो ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश (Bangladesh) , इंग्लैंड (india) , अफगानिस्तान (afganistan) , न्यूजीलैंड, पाकिस्तान (pakistan) और श्रीलंका टीम खेल सकती हैं।