भारतीय क्रिकेट के स्टार विराट कोहली ने 23 फरवरी को मुंबई के अलीबाग इलाके में स्थित 2000 वर्ग फुट आलीशान विला खरीदा है जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है विराट कोहली का अलीबाग में ये दूसरी प्रॉपर्टी है इससे पहले भारतीय स्टार विराट कोहली पत्नी की अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई के वर्ली इलाके में ओंकार टावर में घर खरीद चुके है
विराट के भाई विकास कोहली ने किये रजिस्ट्री जैसे अहम काम पूरे
अवास लिविंग के कानूनी सलाहकार एडवोकेट महेश म्हात्रे के मुताबिक, विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त हैं. इसी कारण उनके भाई विकास कोहली ने रजिस्ट्री कार्यालय जाकर पंजीकरण औपचारिकताओं को पूरा किया .विराट कोहली नें नए विला की लेन-देन की स्टांप ड्यूटी के लिए 36 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ा. उनके नए आशियाने में 400 वर्ग का एक बड़ा स्विमिंग पूल भी है,.
ये भी पढ़े: Adani Group: भारतीय शेयर बाजारों में लगातार गिरावट,अडानी समूह कांड के बाद निवेशकों को 20 लाख करोड़ की चपत
अलीबाग में विराट कोहली की दूसरी संपत्ति
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विरीट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पिछले साल 1 सितंबर2022 जिराड गांव में 36 हजार 59 स्क्वायर फुट में फैला फॉर्म हाउस खरीदा था, जिसकी कीमत 19.24 करोड़ रुपये थी उस समय उन्होंने 1.15 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया था.इसे समीरा लैंड एसेट्स प्राइवेट लिमिटेड और सोनाली राजपूत से खरीदा गया था तब भी क्रिकेटर विराट कोहली के भाई विकास कोहली ही उनकी तरफ से अधिकृत हस्ताक्षऱकर्ता बने थे