BlogLive UpdateSliderचुनावट्रेंडिंगतिकड़म्बाजीप्राचीनराजनीतिराज्य-शहरहाल ही में

Initiates Caste Census Ahead: पाकिस्तान में आतंकवादी खोजने से पहले सरकार अब भारत में खोजेगी जातियां ?

Initiates Caste Census Ahead : आतंकियों ने भारत की छाती को गोलियों से छलनी कर दिया. तो फिर हर हिंदुस्तानी भारत की ओर से जवाब की मांग कर रहा थे.56 इंच की छाती वाले प्रधानमंत्री मोदी लगातार बैठकें कर रहे थे.पूरी दुनिया को लग रहा था कि इस बार नरेंद्र मोदी 56 इंच की छाती दिखाएंगे और आतंकियों को गोलियों से छलनी कर देंगे.लेकिन फिर जवाब आता है ऐ बाबू कौन जात हो.आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर हिंदुओं को हिंदुओं के रक्त से होली खेली.तो सरकार ने पूछा भईया कौन जात हो.हर हिंदुस्तानी पाकिस्तान के खिलाफ मास्टरस्ट्रोक की तलाश में था. तो मोदी जी पूछे.ऐ भईया कौन जात हो.और अब सरकार के चाहने वाले और सरकारी मीडिया कह रहा है.ये मास्टरस्ट्रोक है.ये मोदी का मास्टरगेम है.वाह भाई वाह.गजब है.तो कहानी का दूसरा पहलू ये भी है कि जिस पहलगाम पर विपक्ष खामौश था.कट्टरपंथियों की करतूत पर मौन था.आज जब जातिय जनगणना का ऐलान हुआ. तो क्रेडिट लेने की होड़ लग गई.यूपी से लेकर बिहार और बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक.विपक्ष अपनी छाती पीटने लगा. और कहने लगा कि विपक्ष के सामने सरकार को नतमस्तक होना पड़ा.वाह भाई वाह.अभी हिंदुस्तानियों को कलेजे को ठंड़क भी नहीं पहुंची है. अभी 28 लोगों के तेरवहीं भी नहीं हुई है. अभी पहलगाम की शांत वादियों से मौत का सन्नाटा खत्म भी नहीं हुआ है. और सियासतदान पूछ रहे हैं कौन जाति हो भईया.

also read at: ADR Report :17 महिला सांसद-विधायक करोड़पति, 28% पर आपराधिक केस दर्ज

देश की राजधानी दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक बैठकें चल रहीं थी.आतंकियों को दफनाने का प्लान तैयार किया जा रहा था.देश के गृहमंत्री अमित शाह से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बड़े बड़े बयान और बड़े बड़े दावे कर रहे थे.मोदी जी की बैठकें वाली तस्वीरें ये बता रहीं थी कि इस बार कुछ बड़ा होने वाला है.और फिर तभी शाम 4 बजे अश्विनी वैष्णव कहते हैं कि सरकार जाति जनगणना कराएगी.जाति जनगणना की ख़बर जैसे ही सामने आती है.तो बड़े बड़े चैनल प्राइम टाइम डिबेट करते हैं.हर कोई पहलगाम के जख्मों को भूल जाता है.बीजेपी के नेता कहते हैं कि मोदी जी ने मास्टरस्ट्रोक खेला है.तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष क्रेडिट के लिए होड़ लेने लगा.विपक्ष के तमाम नेताओं ने ट्विटर पर युद्ध छेड़ दिया.कांग्रेस के तमाम नेताओं ने तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डाली.और कहने लगे कि सरकार को

read more: 208 साल बाद घर लौटेगी मराठा शौर्य की पहचान, लंदन से भारत आ रही रघुजी भोसले की स्वर्णजड़ित तलवार!

विपक्ष इसे अपनी जीत बता रहा था.तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के तमाम नेता और बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता मोदी की वाह-वाही कर रहे थे.सोशल मीडिया पर जंग देखी गई कि बीजेपी ने गजब का मास्टरस्ट्रोक खेला है.लेकिन सवाल ये कि आखिर पहलगाम के हत्यारों को जवाब कब मिलेगा. आखिर कब मिलेगा 28 लोगों के परिजनों को इंसाफ.आखिर घाटी में बहे लहू का हिसाब कब होगा.कब देश एक जुट होगा.और क्या कुछ बीजेपी के एक रहोगे तो सेफ रहोगे नारे का.क्या कुछ बंटोगे तो कटोगे वाले मुद्दे का.क्या कश्मीर का मुद्दा गायब हो जाएगा…ये वो सवाल हैं जो आज हर हिंदुस्तानी सरकार से पूछ रहा है.

बीजेपी को क्या होगा फायदा?

बीजेपी ने विपक्ष का मुद्दा छीन लिया

OBC वोटबैंक को अपने पाले में लिया जा सकता है

बिहार चुनाव में मिल सकता है फायदा

बीजेपी को क्या नुकसान होगा? 

अपर कास्ट बीजेपी के खिलाफ जा सकता है

हिंदू राष्ट्र के नैरेटिक को भी नुकसान जा सकता है

विपक्ष को क्या फायदा? 

विपक्ष कहेगा हमारे सामने सरकार नतमस्तक हुई

बिहार में इसी आधार पर चुनाव प्रचार किया जाएगा

विपक्ष क्रेडिट के लिए युद्ध लड़ रहा है

PDA की जीत का भी दावा किया जा रहा

जनगणना की कहानी 

1881 में पहली बार हुई थी देश में जनगणना

1881 से 1931 तक की जनगणना में जुटाए गए थे आंकड़े

आजादी के बाद सिर्फ SC-ST की होती है जनगणना

अब किसको कितना फायदा होगा.ये तो बिहार विधानसभा चुनाव में ही तय हो जाएगा.लेकिन साहब सवाल बार बार यही पूछा जा रहा है कि आखिर पहलगाम अटैक के बाद जो सरकार बैठकों के नाम पर नौटकीं कर रही थी.आखिर अब क्या हुआ. क्या चुनाव आते ही 56 इंच की छाती सिमट कर रह गई.

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

सवाल आज उस विपक्ष से भी.जो पहलगाम पर चुप्प था.मौन था.खामौश था.और आज जब जातीय जनगणना का फैसला आया.तो फिर क्रेडिट लेने के लिए मैदान में कूद पड़े.तेजस्वी यादव से लेकर राहुल गांधी की ओर से कहा गया कि सरकार को हमारी मांगों के सामने झुकना पड़ा.ये वही नेता हैं.जो पहलगाम आतंकी हमले पर खामोश थे. पहलगाम में पूरे हिंदुस्तान ने हिंदुओं के नरसंहार को देखा.महिलाओं की चीखें सुनीं..माओं के दर्द को महसूस किया.पिता को रोते देखा.और छोटे छोटे मासूम बच्चों को शवों के पास रोते बिलखते देखा. आतंकियों ने कहा था कि मोदी को बता देना.ये सुन हर हिंदुस्तानी का रक्त उबाल मार रहा था. सरकार से पाकिस्तानियों का सिर काटने की उम्मीद की जा रही थी.मंथन चिंतन खूब होता है. आर्मी चीफ से लेकर रक्षा मंत्री तक बैठक में शामिल होते हैं.और सरकार की तरफ से जवाब आता है.कौन जात हो भईया.वाह गजब.सलाम है साहब.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

News Watch India Digital Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button