IPL 2025: चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बार फिर इतिहास दोहराया गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में रोमांचक अंदाज में हराकर प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए। विराट कोहली और जैकब बैथेल के अर्धशतकों के बाद रोमारियो शेफर्ड की तूफानी पारी और यश दयाल की दबाव भरी गेंदबाजी ने बेंगलुरु को 2 रन की जीत दिलाई। इस सीजन में बेंगलुरु ने चेन्नई को दूसरी बार शिकस्त दी है और लगातार आठवीं जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में मजबूती से अपनी जगह बनाई है।
एक बार फिर चिन्नास्वामी में आखिरी ओवर बना निर्णायक
पिछले सीजन की तरह इस बार भी यश दयाल ने आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत से दूर रखा। इस मैच में चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे, लेकिन दयाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन ही दिए और मैच बेंगलुरु के नाम कर दिया।
IPL 2025: GT vs SRH मैच में शुभमन गिल , अंपायर के बीच हुई भयंकर लड़ाई देख उड़े सभी के होश!
कोहली-बैथेल की साझेदारी से मजबूत शुरुआत
बेंगलुरु की टीम लगातार पांचवीं बार टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि, विराट कोहली और जैकब बैथेल ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पहले 10 ओवर में 97 रन जोड़ दिए। बैथेल ने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जमाया, जबकि कोहली ने इस सीजन का सातवां फिफ्टी ठोका।
मिडल ऑर्डर लड़खड़ाया, पथिराना ने तोड़ी कमर
12वें ओवर में कोहली के आउट होते ही RCB की रफ्तार थम गई। मतीषा पथिराना ने एक के बाद एक विकेट चटकाकर मिडल ऑर्डर को बैकफुट पर धकेल दिया। एक समय बेंगलुरु का स्कोर 18 ओवर में सिर्फ 159 रन था, लेकिन फिर आया मैच का सबसे बड़ा मोड़।
MI Vs RR: मुंबई की छठी जीत से हिला आईपीएल, राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ से बाहर!
शेफर्ड का तूफान: 14 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड पहली बार इस सीजन बैटिंग करने आए और उन्होंने आते ही तूफान मचा दिया। शेफर्ड ने महज 14 गेंदों में नाबाद 53 रन ठोक दिए और आखिरी दो ओवर में अकेले 52 रन बनाकर स्कोर को 213 तक पहुंचा दिया।
चेन्नई ने भी लड़ी कड़ी टक्कर
जवाब में चेन्नई की शुरुआत धीमी रही, लेकिन आयुष म्हात्रे और रवींद्र जडेजा ने तूफानी अंदाज में मैच को अंतिम ओवर तक पहुंचाया। एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच चेन्नई के पक्ष में जा सकता है, लेकिन यश दयाल ने फिर कमाल कर दिखाया।
IPL 2025: एक सेकेंड से बचे रोहित, फिर खेली आग उगलती पारी, बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंची बेंगलुरु
RCB की यह इस सीजन की आठवीं जीत है और अब उसके 16 अंक हो चुके हैं। ऐसे में टीम लगभग प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम लगातार जीत के सिलसिले को बरकरार रखे हुए है और इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV